Abhay Pratap Singh | November 23, 2025 | 10:49 AM IST | 1 min read
सीएमएटी 2026 के लिए आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 25 नवंबर, 2025 निर्धारित की गई है।

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से 24 नवंबर को कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाकर कल रात 11:50 बजे तक सीमैट 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सीएमएटी 2026 आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 25 नवंबर निर्धारित की गई है। सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 2,500 रुपये व महिलाओं को 1,250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जनरल-ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, दिव्यांग और थर्ड जेंडर को पंजीकरण शुल्क के रूप में 1,250 रुपये का भुगतान करना होगा।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा सीमैट 2026 के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को 26 से 28 नवंबर तक आवेदन में सुधार का मौका दिया जाएगा। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत उम्मीदवार कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सीमैट परीक्षा पैटर्न के अनुसार, पेपर में क्वांटिटेटिव टेक्निक्स एंड डेटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, जनरल अवेयरनेस और इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योर से संबंधित प्रश्न होंगे। सीएमएटी 2026 परीक्षा में कुल 800 अंकों के लिए 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 180 मिनट होगी। परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी।
परीक्षा एजेंसी एनटीए द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीमैट 2026 आयोजित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए सीमैट की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
सीमैट 2026 रजिस्ट्रेशन के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं: