सीएमएटी 2025 आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 13 दिसंबर 2024 है। सीएमएटी एडमिट कार्ड 20 जनवरी को जारी किया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | November 16, 2024 | 02:53 PM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2025 (CMAT 2025) के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनटीए सीएमएटी की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CMAT/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सीएमएटी 2025 आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर, 2024 से शुरू है।
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सीएमएटी 2025 आवेदन विंडो 13 दिसंबर, शाम 9:50 बजे बंद कर दी जाएगी। सीएमएटी 2025 एप्लीकेशन फीस जमा करने की आखिरी तिथि 14 दिसंबर, 2024 है। सीएमएटी 2025 एंट्रेंस एग्जाम तीन घंटे की अवधि के लिए 25 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी।
पंजीकृत उम्मीदवारों को कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट फॉर्म में सुधार का मौका भी दिया जाएगा। उम्मीदवार 15 से 17 दिसंबर तक सीएमएटी 2025 आवेदन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकेंगे। सीएमएटी 2025 एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, 17 जनवरी, 2025 को सीएमएटी सिटी इंटिमेशन स्लिप और 20 जनवरी को सीएमएटी एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
Also readIIM Mumbai: आईआईएम मुंबई ने सस्टेनेबिलिटी मैनेजमेंट में एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए
सीएमएटी 2025 परीक्षा केवल अंग्रेजी माध्यम में आयोजित की जाएगी। नोटिस में बताया गया कि, एनटीए द्वारा सभी सूचनाएं पंजीकृत ई-मेल आईडी पर मेल और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेजे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट पर जाकर सीएमएटी 2025 नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) देश में मैनेजमेंट प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। सीएमएटी स्कोर के माध्यम से स्नातक उम्मीदवार AICTE से संबद्ध या भाग लेने वाले संस्थानों में प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। बता दें, शिक्षा मंत्रालय ने NTA को 2019 से कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट आयोजित करने का काम सौंपा है।
एनटीए ने सीएमएटी अधिसूचना में कहा कि, “यदि किसी उम्मीदवार को CMAT 2025 के लिए आवेदन करने में समस्या होती है, तो वे 011 40759000 या 69227700 पर संपर्क कर सकते है। इसके अलावा NTA को cmat@nta.ac.in पर ईमेल करके अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं।”