CM SHRI School Exam Date 2025: सीएम श्री स्कूल प्रवेश परीक्षा अब 13 सितंबर को होगी, एडमिट कार्ड डेट जानें

Santosh Kumar | September 5, 2025 | 11:08 AM IST | 1 min read

राज्य के 2025-26 के बजट में 100 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ घोषित, इन स्कूलों को केंद्र के पीएम श्री स्कूलों की तर्ज पर डिजाइन किया गया है।

सीएम श्री स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 कक्षा 6, 7 और 8 में प्रवेश के लिए होगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
सीएम श्री स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 कक्षा 6, 7 और 8 में प्रवेश के लिए होगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने सीएम श्री स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 की तिथि में संशोधन की घोषणा की है। पहले 6 सितंबर को प्रस्तावित परीक्षा अब 13 सितंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। सीएम श्री स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 कक्षा 6, 7 और 8 में प्रवेश के लिए होगी। शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर 10 सितंबर, 2025 को जारी किए जाएंगे।

इससे पहले सीएम श्री स्कूल की परीक्षा 6 सितंबर को होनी थी और एडमिट कार्ड 23 अगस्त को जारी होने थे। चयनित छात्रों की अंतिम सूची 20 सितंबर को जारी की जाएगी और प्रवेश प्रक्रिया सितंबर के मध्य तक पूरी होने की उम्मीद है।

CM SHRI School Exam Date 2025: एग्जाम पैटर्न

प्रवेश परीक्षा द्विभाषी ओएमआर शीट पर होगी। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, मानसिक योग्यता और गणितीय योग्यता से संबंधित प्रश्न होंगे। परीक्षा 150 मिनट की होगी और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

राज्य के 2025-26 के बजट में 100 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ घोषित, इन स्कूलों को केंद्र के पीएम श्री स्कूलों की तर्ज पर डिजाइन किया गया है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के साथ संरेखित किया गया है।

Also readCBSE Board Exams 2026: सीडब्ल्यूएसएन छात्रों के लिए पंजीकरण कार्यक्रम जारी, 9 से 22 सितंबर तक करें आवेदन

CM SHRI School Admission 2025: सीएम श्री स्कूल में आधुनिक सुविधाएं

आधी सीटें सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों के लिए आरक्षित होंगी। एससी, एसटी, ओबीसी (गैर-क्रीमी लेयर) जैसे हाशिए पर पड़े वर्गों और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पात्रता मानदंड में 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

प्रत्येक सीएम श्री स्कूल में एआई लाइब्रेरी, एआर-वीआर युक्त स्मार्ट क्लास, बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम और रोबोटिक्स लैब जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। पाठ्यक्रम एनईपी 2020 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2023 पर आधारित होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications