Maharashtra News: स्कूली छात्राओं के यौन शोषण पर CM का आदेश, आरोपियों पर दर्ज हो 'रेप के प्रयास' का मामला

मुख्यमंत्री ने कहा, "आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मैंने आरोपी के खिलाफ बलात्कार के प्रयास और बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने को कहा है।"

सीएम शिंदे ने अभिभावकों से संयम बरतने की अपील की है। (इमेज-X/@mieknathshinde)सीएम शिंदे ने अभिभावकों से संयम बरतने की अपील की है। (इमेज-X/@mieknathshinde)

Press Trust of India | August 20, 2024 | 02:43 PM IST

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे जिले के बदलापुर स्थित एक स्कूल में दो छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ बलात्कार के प्रयास का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की सुनवाई शीघ्रता से की जाएगी और इसके लिए एक विशेष सरकारी वकील नियुक्त किया जाएगा।

सीएम ने कहा, "आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मैंने मामले की सुनवाई में तेजी लाने और आरोपी के खिलाफ बलात्कार के प्रयास और बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने को कहा है।"

Background wave

बता दें कि बदलापुर के स्कूल में यौन शोषण की घटना को लेकर सैकड़ों अभिभावक मंगलवार (20 अगस्त) सुबह से बदलापुर रेलवे स्टेशन पर 'रेल रोको' प्रदर्शन कर रहे हैं। वे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

इस प्रदर्शन के कारण उपनगरीय ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। सीएम शिंदे ने अभिभावकों से संयम बरतने की अपील की है। ठाणे जिले के संरक्षक मंत्री शंभुराज देसाई ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने ठाणे जिला कलेक्टर से मामले की जांच करने को कहा है।

Also readMSBSHSE SSC, HSC Exam 2025: महाराष्ट्र कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखें घोषित, जानें शेड्यूल

उन्होंने कहा, "दो जांच की जाएंगी - एक शिक्षा विभाग द्वारा और दूसरी क्षेत्रीय पुलिस उपायुक्त द्वारा, ताकि पता लगाया जा सके कि अभिभावकों द्वारा लगाए गए आरोप के अनुसार अपराध दर्ज करने में देरी क्यों हुई।" स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि पुलिस अधिकारी का तबादला कर दिया गया है, क्योंकि अभिभावकों द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराए जाने के 12 घंटे बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल को नोटिस भेजा गया है और उसके प्रिंसिपल तथा एक क्लास टीचर को निलंबित कर दिया गया है। केसरकर ने कहा कि उन्होंने स्कूलों में विशाखा समितियां गठित करने का आदेश दिया है।

बता दें कि पुलिस ने स्कूल के अटेंडेंट को स्कूल में किंडरगार्टन में पढ़ने वाली दो लड़कियों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शिकायत के अनुसार, उसने स्कूल के शौचालय में लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार किया। लड़कियों ने अपने अभिभावकों को बताया था कि अटेंडेंट ने उन्हें अनुचित तरीके से छुआ, जिसके बाद शिकायत दर्ज की गई और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications