CLAT Counseling 2024: क्लैट काउंसलिंग 2024 की तीसरी आवंटन सूची जारी, consortiumofnlus.ac.in पर देखें

Santosh Kumar | January 22, 2024 | 11:52 AM IST | 1 min read

क्लैट काउंसलिंग 2024 की तीसरी आवंटन सूची देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

क्लैट काउंसलिंग 2024 की तीसरी आवंटन सूची जारी (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
क्लैट काउंसलिंग 2024 की तीसरी आवंटन सूची जारी (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

नई दिल्ली: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए क्लैट काउंसलिंग 2024 की तीसरी आवंटन सूची जारी कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कराया था, वे आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in के माध्यम से अपनी प्रवेश स्थिति की जांच कर सकते हैं।

आपको बता दें कि केवल वे उम्मीदवार क्लैट काउंसलिंग 2024 के तीसरे राउंड में भाग लेने के पात्र होंगे जिन्हें क्लैट आवंटन सूची में शामिल किया गया है। उम्मीदवारों को 25 जनवरी 2024 तक प्रवेश पुष्टिकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। क्लैट काउंसलिंग 2024 का चौथा राउंड 20 मई, 2024 को शुरू किया जाएगा।

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) ने 8 जनवरी को इससे पहले दूसरी क्लैट 2024 (CLAT Counselling 2024) आवंटन सूची जारी की थी। यह सूची अनंतिम थी क्योंकि शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को प्रवेश औपचारिकताएं पूरी करनी थी। दूसरी सूची के तहत शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2024 थी।

क्लैट काउंसलिंग 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज की बात करें तो क्लैट 2024 एडमिट कार्ड, चरित्र प्रमाणपत्र या आचरण प्रमाणपत्र, स्थानांतरण या प्रवासन प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

CLAT 2024 3rd Allotment List: ऐसे देखें

उम्मीदवार इन चरणों का पालन करके CLAT 2024 तीसरी मेरिट सूची आवंटन सूची की जांच कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर नोटिफिकेशन के तहत 'थर्ड प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट' पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर यूजी या पीजी के अंतर्गत किसी संस्थान के लिंक पर क्लिक करें।
  • एक पीडीएफ प्रदर्शित किया जाएगा।
  • पीडीएफ को डाउनलोड कर लें और संभालकर अपने पास रखें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications