सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त, 2025 तक 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
Saurabh Pandey | May 19, 2025 | 09:47 AM IST
नई दिल्ली : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने खेल कोटे के तहत हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पद के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 6 जून, 2025 (रात 11:59 बजे तक) तक खुली है।
सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त, 2025 तक 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो या अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट (जूनियर या सीनियर श्रेणी) में भाग लिया हो। ये पात्रता शर्तें टीम-आधारित और व्यक्तिगत खेल दोनों विषयों पर लागू होती हैं।
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी, एसटी और महिला श्रेणियों के आवेदकों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती के सभी चरणों के लिए कॉल-अप पत्र/एडमिट कार्ड उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से सीआईएसएफ भर्ती वेबसाइट https://cisfrectt.cisf.gov.in/ पर डाउनलोड करने की सुविधा के साथ जारी किए जाएंगे और डाक से नहीं भेजे जाएंगे।
सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती में दो चरण होंगे। पहले चरण में ट्रायल टेस्ट, प्रोफिसिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी), डॉक्यूमेंटेशन और दूसरे चरण में मेडिकल टेस्ट होगा।
डॉक्यूमेंटेशन के समय ओरिजनल के साथ खेल प्रमाणपत्र सहित आवश्यक पात्रता प्रमाण पत्र / दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। खेल कोटे के तहत हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के रिक्त पद अखिल भारतीय आधार पर भरे जाएंगे।
सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए अभ्यर्थियों का अंतिम चयन केवल प्रवीणता परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को वेतन स्तर-4 के तहत 25,500 से 81,100 रुपये तक वेतमान दिया जाएगा।