CISF Constable Recruitment 2025: सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती पंजीकरण cisfrectt.cisf.gov.in पर शुरू

सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड करने की सुविधा सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://cisfrectt.cisf.gov.in पर होगी। सीआईएसएफ भर्ती अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाएगी।

सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा के किसी भी चरण के लिए प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)
सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा के किसी भी चरण के लिए प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | February 3, 2025 | 09:58 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कॉन्स्टेबल/ड्राइवर पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी 3 फरवरी, 2025 से शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शेड्यूल के अनुसार सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 4 मार्च, 2025 तक है।

CISF Constable Recruitment 2025: आयुसीमा

सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

CISF Constable Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

CISF Constable Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 के लिए आवेदन पत्र भरते समय जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि एससी/एसटी/ईएसएम कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क भुगतान से छूट दी गई है। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।

CISF Constable Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 अभियान का लक्ष्य विभाग में कुल 1,124 पदों को भरना है। उम्मीदवारों को केवल एक आवेदन जमा करना होगा और वे कांस्टेबल/ड्राइवर और कांस्टेबल/डीसीपीओ दोनों के लिए पात्र होंगे। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।

CISF Constable Recruitment 2025: कैटेगरीवाइज रिक्तियों की संख्या

कांस्टेबल/ड्राइवर

  • अनारक्षित - 344 पद
  • ईडब्ल्यूएस - 84 पद
  • ओबीसी - 288 पद
  • एससी - 126 पद
  • एसटी - 63 पद
  • कुल पदों की संख्या - 845

कांस्टेबल/ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर

  • अनारक्षित - 116 पद
  • ईडब्ल्यूएस - 27 पद
  • ओबीसी - 75 पद
  • एससी - 41 पद
  • एसटी - 20 पद
  • कुल पदों की संख्या - 279

Also read IBPS PO Interview Date 2025: आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू डेट ibps.in पर जल्द, आवश्यक दस्तावेज की सूची जांचें

CISF Constable Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) , शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी), दस्तावेज सत्यापन, ट्रेड परीक्षा, लिखित परीक्षा, चिकित्सा परीक्षा शामिल है। लिखित परीक्षा ओएमआर / कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड के अंतर्गत केवल अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में आयोजित की जाएंगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications