Press Trust of India | March 27, 2024 | 09:22 AM IST | 1 min read
इससे पहले प्रश्नपत्र लीक की खबरों के बीच 26 फरवरी को सीआईएससीई ने अप्रत्याशित परिस्थितियों का हवाला देते हुए रसायन विज्ञान की परीक्षा भी स्थगित की थी।
नई दिल्ली: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) बोर्ड ने एक केंद्र पर प्रश्नपत्र के पैकेट खो जाने का हवाला देते हुए 12वीं कक्षा की मनोविज्ञान परीक्षा स्थगित कर दी है। अब बोर्ड की ओर से यह परीक्षा 4 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी।
बता दें कि आईएससी साइकोलॉजी की परीक्षा आज यानी 27 मार्च को आयोजित होने वाली थी, लेकिन बोर्ड ने पेपर खो जाने हवाला देते हुए इसे स्थगित कर दिया है। छात्र इससे जुड़ी जानकारी आधिकारिक नोटिस के माध्यम से भी जान सकते हैं।
बोर्ड की उप सचिव संगीता भाटिया ने कहा कि परीक्षा केंद्र ने 12वीं कक्षा के मनोविज्ञान प्रश्नपत्र के खो जाने की सूचना दी है इसलिए परीक्षा स्थगित कर दी गई है। साथ ही उन्होने कहा कि केंद्रों को जल्द से जल्द प्रश्नपत्र संयोजक को सौंपना चाहिए।
Also readCISCE Exam 2024: आईएससी रसायन विज्ञान का पेपर स्थगित, अब 21 मार्च को होगी परीक्षा
इससे पहले प्रश्न पत्र लीक की खबरों के बीच, 26 फरवरी को काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने अप्रत्याशित परिस्थितियों का हवाला देते हुए रसायन विज्ञान के लिए कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी थी। हालांकि, बोर्ड ने पेपर लीक की पुष्टि नहीं की थी।
इसके बाद आईएससी वर्ष 2024 रसायन विज्ञान पेपर -1 (थ्योरी) परीक्षा 21 मार्च 2024 को दोपहर 2 बजे से आयोजित की गई थी। बता दें कि आईएससी 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू हुई थीं और अब 4 अप्रैल तक चलेंगी।