CISCE ICSE, ISC Results 2025: सीआईएससीई 10वीं-12वीं का रिजल्ट कल होगा जारी, जानें टाइमिंग, डाउनलोड प्रोसेस
सीआईएससीई 10वीं-12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आईसीएसई, आईएससी का रिजल्ट डिजिलॉकर पोर्टल पर भी डाउनलोड कर सकेंगे।
नई दिल्ली: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) कल यानी 30 अप्रैल को इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) कक्षा 10वीं और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। इस संबंध में बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। सीआईएससीई की ओर से कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट सुबह 11 बजे जारी किया जाएगा।
वर्ष 2025 की परीक्षाओं के परिणाम सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जारी किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र सीआईएससीई 10वीं-12वीं का रिजल्ट डिजिलॉकर पोर्टल पर भी डाउनलोड कर सकेंगे।
आईसीएसई और आईएससी 2025 के नतीजों की दोबारा जांच के लिए उम्मीदवार सीआईएससीई की वेबसाइट पर जाकर 'पब्लिक सर्विसेज' लिंक के तहत आवेदन कर सकते हैं। उन्हें अपने रजिस्टर्ड ईमेल और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा।
CISCE ICSE, ISC Results 2025: री-चेकिंग के लिए आवेदन डेट
जिनके पास अकाउंट नहीं है, वे नया अकाउंट बना सकते हैं। स्कूल प्रमुख अपने स्कूल के छात्रों के रिजल्ट को दोबारा जांचने के लिए करियर पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं। री-चेकिंग के लिए आवेदन 30 अप्रैल, 2025 से शुरू होंगे।
री-चेकिंग के लिए आवेदन 4 मई 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद री-चेकिंग के लिए कोई और आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। री-चेकिंग के नतीजे सीआईएससीई की वेबसाइट पर एक साथ घोषित किए जाएंगे।
Also readCBSE 10th, 12th Results 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट कब होगा जारी? पास्ट ट्रेंड्स, पासिंग मार्क्स जानें
ICSE, ISC Results 2025: जुलाई में होगी सुधार परीक्षा
जो अभ्यर्थी री-चेकिंग परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, वे केवल उसी विषय की उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। री-चेकिंग रिजल्ट घोषित होने के 3 दिन बाद तक पुनर्मूल्यांकन मॉड्यूल उपलब्ध रहेगा।
जो अभ्यर्थी अपने परीक्षा अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वे अधिकतम दो विषयों में सुधार परीक्षा दे सकते हैं। यह सुधार परीक्षा जुलाई 2025 में आयोजित की जाएगी। परीक्षा से संबंधित जानकारी जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी।
CISCE Results 2025: आईसीएसई, आईएससी रिजल्ट कैसे चेक करें?
परिणाम जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपने आईसीएसई कक्षा 10 या 12 के रिजल्ट देख सकते हैं-
- आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं।
- पोर्टल पर आईसीएसई, आईएससी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- पाठ्यक्रम कोड को चुनें और अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- सीआईएससीई 10वीं-12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
- इसमें अपने अंक जांचें और इसे डाउनलोड करें।