Saurabh Pandey | November 23, 2024 | 06:10 PM IST | 1 min read
बोर्ड ने आईसीएसई, आईएससी डेट शीट 2025 रिलीज पर अभी तक कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की है। सीआईएससीई आईसीएसई, आईएससी डेटशीट जारी होने के बाद ऑनलाइन उपलब्ध होगी।
नई दिल्ली : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) द्वारा आईसीएसई और आईएससी डेटशीट 2025 जल्द ही जारी होने वाली है। बोर्ड की तरफ से आईसीएसई और आईएससी डेट शीट 2025 ऑनलाइन जारी की जाएगी। दोनों ही परीक्षाओं के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट, यानी cisce.org पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे।
सीबीएसई डेट शीट 2025 कक्षा 10वीं, 12वीं के साथ यूपी बोर्ड, महाराष्ट्र बोर्ड ने अपनी डेटशीट जारी कर दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि सीआईएससीई बोर्ड डेटशीट 2025 किसी भी समय जारी हो जाएगी।
बोर्ड ने आईसीएसई, आईएससी डेट शीट 2025 रिलीज पर अभी तक कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की है। सीआईएससीई आईसीएसई, आईएससी डेटशीट जारी होने के बाद ऑनलाइन उपलब्ध होगी।
सीआईएससीई की तरफ से आधिकारिक डेट शीट पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध कराई जाएगी, उसमें प्रत्येक विषय की तारीखों के साथ-साथ पाली समय और परीक्षा की अवधि भी शामिल होगी। छात्र सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे।
शिक्षा मंत्रालय (एमओई) ने घोषणा की है कि 2025-26 शैक्षणिक सत्र से सीआईएससीई आईसीएसई, आईएससी बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी, जिससे छात्रों को अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाए रखने की अनुमति मिलेगी।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के अनुरूप नया पाठ्यक्रम ढांचा तैयार है, और 2024 शैक्षणिक सत्र के लिए पाठ्यपुस्तकें डेवलप की जाएंगी। अपडेट स्ट्रक्चर के अनुसार, कक्षा 11 और 12 के छात्रों को दो भाषाओं की पढ़ाई करना होगा, जिनमें से कम से कम एक भारतीय भाषा होगी। इसके अतिरिक्त, कक्षा 11 और 12 के लिए विषय चयन अब कला, विज्ञान और वाणिज्य जैसी स्ट्रीम्स तक सीमित नहीं रहेगा।