ICSE, ISC Date Sheet 2025: आईसीएसई, आईएससी डेटशीट csice.org पर जल्द होगी जारी, जानें लेटेस्ट अपडेट

बोर्ड ने आईसीएसई, आईएससी डेट शीट 2025 रिलीज पर अभी तक कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की है। सीआईएससीई आईसीएसई, आईएससी डेटशीट जारी होने के बाद ऑनलाइन उपलब्ध होगी।

छात्र आईएससी और आईएससीई डेटशीट 2025 पर परीक्षा तिथियों के बारे में आवश्यक सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
छात्र आईएससी और आईएससीई डेटशीट 2025 पर परीक्षा तिथियों के बारे में आवश्यक सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | November 23, 2024 | 06:10 PM IST

नई दिल्ली : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) द्वारा आईसीएसई और आईएससी डेटशीट 2025 जल्द ही जारी होने वाली है। बोर्ड की तरफ से आईसीएसई और आईएससी डेट शीट 2025 ऑनलाइन जारी की जाएगी। दोनों ही परीक्षाओं के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट, यानी cisce.org पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे।

सीबीएसई डेट शीट 2025 कक्षा 10वीं, 12वीं के साथ यूपी बोर्ड, महाराष्ट्र बोर्ड ने अपनी डेटशीट जारी कर दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि सीआईएससीई बोर्ड डेटशीट 2025 किसी भी समय जारी हो जाएगी।

बोर्ड ने आईसीएसई, आईएससी डेट शीट 2025 रिलीज पर अभी तक कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की है। सीआईएससीई आईसीएसई, आईएससी डेटशीट जारी होने के बाद ऑनलाइन उपलब्ध होगी।

सीआईएससीई की तरफ से आधिकारिक डेट शीट पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध कराई जाएगी, उसमें प्रत्येक विषय की तारीखों के साथ-साथ पाली समय और परीक्षा की अवधि भी शामिल होगी। छात्र सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे।

ICSE, ISC Date Sheet 2025: साल में दो बार परीक्षाएं

शिक्षा मंत्रालय (एमओई) ने घोषणा की है कि 2025-26 शैक्षणिक सत्र से सीआईएससीई आईसीएसई, आईएससी बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी, जिससे छात्रों को अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाए रखने की अनुमति मिलेगी।

Also read Bihar Board Date Sheet 2025: बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं डेटशीट जल्द, यूपी बोर्ड, सीबीएसई; महाराष्ट्र ने की जारी

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के अनुरूप नया पाठ्यक्रम ढांचा तैयार है, और 2024 शैक्षणिक सत्र के लिए पाठ्यपुस्तकें डेवलप की जाएंगी। अपडेट स्ट्रक्चर के अनुसार, कक्षा 11 और 12 के छात्रों को दो भाषाओं की पढ़ाई करना होगा, जिनमें से कम से कम एक भारतीय भाषा होगी। इसके अतिरिक्त, कक्षा 11 और 12 के लिए विषय चयन अब कला, विज्ञान और वाणिज्य जैसी स्ट्रीम्स तक सीमित नहीं रहेगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications