CG Pre DElEd Answer Key 2025: सीजी प्री डीएलएड, प्री बीएड आंसर की जारी, 17 जून तक चैलेंज का मौका, आपत्ति शुल्क

Saurabh Pandey | June 11, 2025 | 03:27 PM IST | 1 min read

सीजी प्री बीएड, प्री-डीएलएड परीक्षा 22 मई, 2025 को सुबह 10 बजे से 12:15 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा की मॉडल उत्तर कुंजी अब डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं।

सीजी प्री बीएड, प्री-डीएलएड परीक्षा 22 मई, 2025 को सुबह 10 बजे से 12:15 बजे तक आयोजित की गई थी। (आधिकारिक वेबसाइट)
सीजी प्री बीएड, प्री-डीएलएड परीक्षा 22 मई, 2025 को सुबह 10 बजे से 12:15 बजे तक आयोजित की गई थी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (सीजी व्यापम) ने प्री डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (प्री-डीएलएड) और प्री बैचलर ऑफ एजुकेशन ( प्री-बीएड ) प्रवेश परीक्षाओं के लिए अंतरिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in के माध्यम से अपने उत्तरों को देख और सत्यापित कर सकते हैं।

सीजी प्री-डीएलएड और प्री-बीएड उत्तर कुंजी में किसी भी विसंगति के खिलाफ उम्मीदवार 17 जून, 2025 को दोपहर 3 बजे तक आपत्ति उठा सकते हैं। उम्मीदवारों को प्रति आपत्ति 50 रुपये का शुल्क देना होगा। आंसर की के खिलाफ आपत्तियां दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करना होगा।

सीजी प्री बीएड, प्री-डीएलएड आंसर की के खिलाफ डाक एवं स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किए गए दावों-आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

CG Pre DElEd Answer Key 2025: आंसर की डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं।
  • लेटेस्ट अपडेट या उत्तर कुंजी सेक्शन पर जाएं।
  • अब संबंधित परीक्षा (प्री डी.एल.एड या प्री बी.एड) का चयन करें।
  • सीजी प्री बीएड, प्री-डीएलएड आंसर की पीडीएफ डाउनलोड करें।

Also read CLAT PG 2025 Revised Result: एनएलयू ने क्लैट पीजी का संशोधित रिजल्ट consortiumofnlus.ac.in पर जारी किया

CG Pre DElEd Answer Key 2025: परीक्षा विवरण

सीजी प्री बीएड, प्री-डीएलएड परीक्षा 22 मई, 2025 को आयोजित की गई थी। पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12:15 बजे तक प्री बीएड परीक्षा आयोजित की गई थी, जबकि दूसरी पाली में प्री-डीएलएड परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:15 बजे तक संपन्न हुई थी। परीक्षा की मॉडल उत्तर कुंजी जबकुिअब डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications