Santosh Kumar | November 24, 2025 | 10:39 AM IST | 1 min read
नोटिफिकेशन के मुताबिक, छत्तीसगढ़ नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है।

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा आयुक्तालय (सीजी डीएमई) ने अचानक नीट पीजी 2025 काउंसलिंग के राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को टाल दिया है। सीजी नीट पीजी काउंसलिंग 2025 के राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन, जो 13 नवंबर को शुरू हुआ, जिसे अब अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है। सीजी डीएमई ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट cgdme.in पर अधिसूचना जारी की है।
छत्तीसगढ़ में पोस्टग्रेजुएट मेडिकल (एमडी/एमएस) सीटों पर एडमिशन के लिए नीट पीजी 2025 काउंसलिंग चल रही है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, राउंड 1 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है।
कैंडिडेट्स को ज़्यादा जानकारी के लिए रेगुलर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए। नीट पीजी 2025 काउंसलिंग के लिए एप्लीकेशन फीस सभी कैटेगरी के लिए ₹2,000 है, जबकि एनआरआई कैंडिडेट्स के लिए यह ₹10,000 है।
एप्लीकेशन के साथ सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा करना होगा। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए ₹25,000 और एससी/एसटी/ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए ₹12,500 है।
निजी मेडिकल कॉलेजों में, सभी श्रेणियों के लिए शुल्क ₹200,000 है। सेवारत उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान सेवा प्रमाणपत्र अपलोड करना आवश्यक है। सीजी डीएमई द्वारा जल्द ही राउंड 1 का संशोधित शेड्यूल जारी करेगा।
नीट पीजी 2025 काउंसलिंग रिजल्ट एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्ध हैं, जहां कैंडिडेट अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करके अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
Santosh Kumar