उम्मीदवारों का चयन आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। सिलेक्शन प्रोसेस के सभी चरण में शामिल होने वाले कैंडिडेट के लिए अंत में मेरिट लिस्ट जारी होगी।
Abhay Pratap Singh | February 25, 2024 | 01:01 PM IST
नई दिल्ली: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में अप्रेंटिसशिप के 382 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
सीसीएस हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी में अप्रेंटिंसशिप में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में अप्रेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 382 रिक्तियों पर अप्रेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों की भर्तियां की जाएंगी। जिनमें कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, प्लंबर, स्टेनोग्राफर (हिंदी), स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), मैकेनिक व हाउसकीपर समेत अन्य कई पदों को शामिल किया गया है।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर अप्रेंटिसशिप के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं:
उम्मीदवारों का चयन आईटीआई अंकों के आधार पर किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मेडिकल परीक्षण का आयोजन होगा। इन सभी प्रक्रियाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अंत में मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।