CCS HAU Recruitment 2024: चौधरी चरण सिंह हरियाणा विश्वविद्यालय में अप्रेंटिसशिप के 382 पदों के लिए आवेदन शुरू

उम्मीदवारों का चयन आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। सिलेक्शन प्रोसेस के सभी चरण में शामिल होने वाले कैंडिडेट के लिए अंत में मेरिट लिस्ट जारी होगी।

सीसीएस एचएयू अप्रेंटिस भर्ती 2024 में उम्मीदवारों का चयन आईटीआई अंकों के आधार पर होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)सीसीएस एचएयू अप्रेंटिस भर्ती 2024 में उम्मीदवारों का चयन आईटीआई अंकों के आधार पर होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | February 25, 2024 | 01:01 PM IST

नई दिल्ली: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में अप्रेंटिसशिप के 382 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

सीसीएस हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी में अप्रेंटिंसशिप में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Background wave

CCS HAU Apprentice Recruitment 2024: शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में अप्रेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए।

सीसीएस एचएयू भर्ती 2024: कुल पद

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 382 रिक्तियों पर अप्रेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों की भर्तियां की जाएंगी। जिनमें कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, प्लंबर, स्टेनोग्राफर (हिंदी), स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), मैकेनिक व हाउसकीपर समेत अन्य कई पदों को शामिल किया गया है।

Also readHBSE Exam 2024: हरियाणा बोर्ड परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी मीडियम की कॉपियों की अलग से की जाएगी पैकिंग

चौधरी चरण सिंह हरियाणा यूनिवर्सिटी भर्ती 2024: ऐसे आवेदन करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर अप्रेंटिसशिप के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट www.hau.ac.in पर जाएं।
  • "Recruitment" या "नवीनतम भर्ती" टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद "CCS HAU Apprentice Recruitment 2024" लिंक पर क्लिक करें।
  • "Apply Online" बटन पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आवश्यक जारकारी भरें।
  • जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार अप्रेंटिसशिप: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन आईटीआई अंकों के आधार पर किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मेडिकल परीक्षण का आयोजन होगा। इन सभी प्रक्रियाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अंत में मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications