चंडीगढ़ टीजीटी पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट की आयु 21 से 37 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
Abhay Pratap Singh | March 1, 2024 | 02:24 PM IST
नई दिल्ली: चंडीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के 303 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट chdeducation.gov.in पर जाकर लास्ट डेट से पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 18 मार्च 2024 निर्धारित की गई है।
चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने 9 फरवरी 2024 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर चंडीगढ़ टीजीटी भर्ती 2024 की घोषणा की थी। इन पदों पर 26 फरवरी से उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दी गई है। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा चंडीगढ़ टीजीटी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन प्रक्रिया आयोजित किया गया है।
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी वर्ग के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के रूप में 500 रुपये देने होंगे।
उम्मीदवार के पास कम से कम 50 फीसदी अंकों में स्नातक (ग्रेजुएशन) और बीएड की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट सीटीईटी-2 परीक्षा पास हो।
चंडीगढ़ टीजीटी भर्ती 2024 के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों के आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से आवेदन भर सकते हैं:
चंडीगढ़ ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 9300 रुपये से 34,800 रुपये + ग्रेड पे 4600 रुपये (लेवल -7) के तहत वेतन दिया जाएगा।