CGSOS Board Exam DateSheet 2024: सीजीएसओएस बोर्ड एग्जाम 2024 कक्षा 10 व 12 की डेटशीट जारी, पूरी डिटेल देखें

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। हाईस्कूल की परीक्षा 11 मार्च 2023 से प्रारंभ होगी।

परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | January 17, 2024 | 02:21 PM IST

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल (सीजीएसओएस) ने कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है। CGSOS Board Exam 2024 में सम्मिलित होने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट sos.cg.nic.in पर जाकर परीक्षा से जुड़ा पूरा कार्यक्रम देख सकते हैं।

आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा (कक्षा 10) 11 मार्च से 3 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएगी। वहीं, उच्च माध्यमिक परीक्षा (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 9 मार्च से 6 अप्रैल 2024 तक किया जाएगा। वहीं, राज्य में प्रैक्टिकल परीक्षाएं 6 अप्रैल 2024 तक संपन्न कराने की बात कही गई है।

दोनों कक्षाओं की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। आधिकारिक सूचना में बताया गया है कि यदि परीक्षा के समय शासन द्वारा कोई अवकाश या स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाएं अपने समय के अनुसार ही संचालित होगी। छात्र प्रायोगिक परीक्षा तिथि एवं समय की जानकारी अपने परीक्षा केंद्र से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।

Also readHP My School-My Pride Campaign: हिमाचल सरकार ने की 'माई स्कूल-माई प्राइड' अभियान की शुरुआत

CGSOS Board Exam DateSheet 2024: डाउनलोड करें

परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • सीजीएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘सीजीएसओएस बोर्ड परीक्षा 2024 डेट शीट’ पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवार 10वीं व 12वीं की डेटशीट देख सकते हैं।
  • पेज डाउनलोड कर छात्र भविष्य के लिए प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।

पिछले वर्ष CGSOS कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 65,557 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 62,051 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं, कक्षा 12वीं में कुल 37,471 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से सिर्फ 34,161 छात्र उपस्थित हुए थे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications