CGPSC Scam: छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग भर्ती ‘घोटाला’ मामले में 3 और आरोपी गिरफ्तार; पूर्व चेयरमैन का भतीजा शामिल

Press Trust of India | January 13, 2025 | 10:42 AM IST | 2 mins read

सीजी पीएससी स्कैम मामले में सीबीआई ने सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के बड़े भाई के बेटे को भी गिरफ्तार किया है।

CGPSC 2021 घोटाले में सीबीआई ने रविवार को ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
CGPSC 2021 घोटाले में सीबीआई ने रविवार को ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) में कथित भर्ती ‘घोटाले’ के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक के वकील ने यह जानकारी दी है। गिरफ्तार आरोपियों में पूर्व सीजीपीएससी चेयरमैन तमन सिंह सोनवानी का भतीजा भी शामिल है।

अधिवक्ता फैसल रिजवी ने बताया कि साहिल सोनवानी को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से पकड़ा गया, जबकि शशांक गोयल और उसकी पत्नी भूमिका कटियार को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। अधिवक्ता फैसल रिजवी शंशाक गोयल और भूमिका कटियार का अदालत में पक्ष रख रहे हैं।

वकील ने ने कहा, ‘‘तीनों को रविवार को छत्तीसगढ़ लाया गया। प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) कृति कुजूर की अदालत ने उन्हें 13 जनवरी तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया।’’ उप पुलिस अधीक्षक के पद पर चयनित साहिल भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी सह पूर्व सीजीपीएससी अध्यक्ष तमन सिंह सोनवानी के बड़े भाई के बेटे हैं।

Also readUPSC Interview 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते 5 फरवरी को होने वाला यूपीएससी इंटरव्यू स्थगित, जानें नई डेट

वहीं, शशांक और भूमिका रायपुर स्थित बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड के निदेशक श्रवण कुमार गोयल के बेटे और बहू हैं। दोनों का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है। सीबीआई ने इस मामले में कथित संलिप्तता के लिए नवंबर 2024 में तमन सिंह सोनवानी और श्रवण कुमार गोयल को गिरफ्तार किया था। दोनों इस समय न्यायिक हिरासत के तहत जेल में हैं।

सीबीआई के मुताबिक, 2018 से 2023 के बीच कांग्रेस शासन के दौरान सीजीपीएससी के प्रमुख रहे तमन सिंह सोनवानी ने श्रवण कुमार गोयल के बेटे और बहू का डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयन सुनिश्चित करने के लिए उनसे कथित तौर पर 45 लाख रुपये की रिश्वत ली थी।

इससे पहले, तमन सिंह सोनवानी के रिश्तेदार नितेश और पूर्व उप परीक्षा नियंत्रक ललित गणवीर को गिरफ्तार किया था और अदालत ने शनिवार को दोनों को 13 जनवरी तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications