सीजीपीएससी एडीआई मैनेजर आंसर की 2025 पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 50 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा।
Abhay Pratap Singh | July 16, 2025 | 02:37 PM IST
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सहायक संचालक उद्योग/ प्रबंधक (वाणिज्य एवं उद्योग विभाग) परीक्षा 2025 (ADI/ Manager Exam 2025) के लिए प्रारंभिक उत्तर कुंजी जारी कर दी है। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर सीजीपीएससी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
सीजीपीएससी एडीआई मैनेजर प्रोविजनल आंसर की पर उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज कराने का भी मौका दिया गया है। सीजीपीएससी प्रोविजनल आंसर की 2025 पर चुनौती दर्ज कराने की अंतिम तिथि 23 जुलाई तय की गई है। नोटिस में कहा गया कि, आपत्तियां केवल ऑनलाइन माध्यम में ही स्वीकार की जाएंगी।
उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 50 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। सीजीपीएससी आंसर की ऑब्जेक्शन फीस का भुगतान सफलतापूर्वक नहीं होने पर आपत्तियां स्वयं खारिज हो जाएंगी। दावा आपत्ति से संबंधित किसी भी प्रकार का ऑफलाइन आवेदन/दस्तावेज आयोग कार्यालय में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Also readNICL AO Admit Card 2025: एनआईसीएल एओ एडमिट कार्ड प्रारंभिक परीक्षा के लिए जारी, एग्जाम 20 जुलाई को
असिस्टेंट डायरेक्टर इंडस्ट्री/मैनेजर 2025 परीक्षा की प्रारंभिक उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए किसी भी लॉगिन विवरण की आवश्यकता नहीं होगी। सीजीपीएससी प्रोविजनल आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की गई है। प्रारंभिक उत्तर कुंजी पर प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी।
सहायक संचालक उद्योग/ प्रबंधक परीक्षा 2025 का परिणाम अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर तैयार किया जाएगा। सीजीपीएससी एडीआई/ मैनेजर भर्ती 2025 परीक्षा 12 जुलाई 2025 को आयोजित की गई थी। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार सीजीपीएससी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एडीआई/मैनेजर प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियां उठा सकते हैं: