सीजी बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को आधिकारिक पोर्टल पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।
Santosh Kumar | July 17, 2024 | 01:35 PM IST
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in के माध्यम से सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं पूरक परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सीजी बोर्ड पूरक परीक्षा 23 जुलाई से 12 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी।
सीजी बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को आधिकारिक पोर्टल पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।सीजी बोर्ड 10वीं की पूरक परीक्षाएं 24 जुलाई से 8 अगस्त 2024 तक आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12 की पूरक परीक्षाएं 23 जुलाई से 12 अगस्त 2024 तक आयोजित की जाएंगी।
जो छात्र छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2024 में पास नहीं हो पाए, वे अपना साल बचाने के लिए पूरक परीक्षा में बैठने के पात्र हैं। सीजी कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय और कुल मिलाकर 33% अंक प्राप्त करने होंगे।
बता दें कि सीजी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 में इस साल 75.61 फीसदी छात्र पास हुए हैं जबकि 19,012 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। वहीं 12वीं परीक्षा का पास प्रतिशत 80.74 रहा। इसमें 22,232 छात्र ऐसे थे जो परीक्षा पास नहीं कर पाए।
Also readCG SET 2024 Admit Card: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा एडमिट कार्ड vyapam.cgstate.gov.in पर जारी
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं पूरक परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं-