Santosh Kumar | November 17, 2025 | 10:00 PM IST | 2 mins read
निर्देशों का पालन न करने पर अभ्यर्थी को परीक्षा देने से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। अनुचित साधनों का प्रयोग करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उनकी उम्मीदवारी समाप्त कर दी जाएगी।

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (सीजी व्यापम) ने आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा में नकल रोकने और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए ड्रेस कोड, रिपोर्टिंग समय और दस्तावेजों से संबंधित नियमों को कड़ा किया गया है। उम्मीदवारों को vyapam.cgstate.gov.in पर उपलब्ध दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।
अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक दिन पहले अपने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण अवश्य करना चाहिए। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले पहुंचना चाहिए ताकि उनकी तलाशी और पहचान पत्र सत्यापन हो सके।
परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा। उदाहरण के लिए, यदि कोई परीक्षा सुबह 11:00 बजे शुरू होती है, तो मुख्य द्वार सुबह 10:30 बजे बंद हो जाएगा, इसलिए समय का विशेष ध्यान रखें।
हल्के रंग के, आधी बाजू के कपड़े पहनें। काला, गहरा नीला, गहरा हरा, बैंगनी, मैरून, बैंगनी और डार्क चॉकलेट रंग वर्जित हैं। केवल सादे स्वेटर (बिना जेब वाले) ही स्वीकार्य हैं। सुरक्षा जांच के समय उम्मीदवारों को स्वेटर उतारना होगा।
स्वेटर हेतु हल्के रंग एवं आधे बांह का बंधन नहीं होगा। धार्मिक एवं सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को केन्द्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा। उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ेगा तभी परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी।
फुटवियर के रूप में चप्पल पहनें। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है। परीक्षा शुरू होने के पहले आधा घंटा में एवं परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधा घंटा में परीक्षा कक्ष से बाहर जाना वर्जित है। किसी भी प्रकार का संचार उपकरण वर्जित है।
परीक्षार्थी को परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस/पेन कार्ड/आधार कार्ड जिसमें अभ्यर्थी का फोटो हो, का एक मूल पहचान पत्र परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा।
मूल पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है, तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केन्द्र में आए।
परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में उत्तर देने के लिए केवल काले या नीले बॉलपॉइंट पेन का ही प्रयोग करें। चयन/प्रवेश के समय प्रवेश पत्र आवश्यक है। इसलिए इसे सुरक्षित रखें। व्यापमं नया प्रवेश पत्र जारी नहीं करेगा।
अधिसूचना के अनुसार, टाइपिंग टेस्ट के लिए 567 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। जूनियर असिस्टेंट पद के लिए टाइपिंग टेस्ट 22 नवंबर को होगा। यूपीएसएसएससी एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं।
Santosh Kumar