Santosh Kumar | November 17, 2025 | 07:11 PM IST | 1 min read
आवेदक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करके और आवश्यक प्रविष्टियां भरकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने जूनियर असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट ग्रेड-3 के पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार, टाइपिंग टेस्ट के लिए 567 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। जूनियर असिस्टेंट पद के लिए टाइपिंग टेस्ट 22 नवंबर को होगा। यूपीएसएसएससी एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, टाइपिंग टेस्ट एक्सीलेंस इन्फोटेक, रजत महिला शिक्षा एवं प्रबंध महाविद्यालय कैंपस, रजत पीजी कॉलेज के सामने, न्यू पंचवटी, कामता, अयोध्या रोड, लखनऊ-226028, जिला लखनऊ में आयोजित किया जाएगा।
शेड्यूल के अनुसार, यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट 2022 टाइपिंग परीक्षा में शामिल होने के लिए, उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का रिपोर्टिंग समय सुबह 7 बजे है और प्रवेश द्वार बंद होने का समय सुबह 10 बजे है।
टाइपिंग टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आवेदक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करके और आवश्यक प्रविष्टियाँ भरकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में दिए गए विस्तृत निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और निर्धारित तिथि एवं समय पर परीक्षा केंद्र पर टाइपिंग परीक्षा के लिए अवश्य उपस्थित हों। यूपीएसएसएससी प्रवेश पत्र के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र भी अनिवार्य है।