CG PPT Counselling 2025: सीजी पीपीटी राउंड 2 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू, 1 जुलाई को जारी होगी मेरिट लिस्ट

Saurabh Pandey | June 26, 2025 | 12:45 PM IST | 2 mins read

छत्तीसगढ़ प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट यानी सीजी पीपीटी एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जो छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGPEB) द्वारा आयोजित की जाती है।

काउंसलिंग के प्रत्येक चरण के लिए अभ्यर्थी को अलग से आवेदन करना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
काउंसलिंग के प्रत्येक चरण के लिए अभ्यर्थी को अलग से आवेदन करना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ तकनीकी शिक्षा संचालनालय (डीटीई) ने छत्तीसगढ़ प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट के दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cgdteraipur.cgstate.gov.in के माध्यम से सीजी पीपीटी काउंसलिंग राउंड 2 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जून, 2025 है।

प्राधिकरण उन छात्रों के लिए सीजी पीपीटी काउंसलिंग 2025 आयोजित कर रहा है, जिन्होंने सीजी पॉलिटेक्निक परीक्षा उत्तीर्ण की है। प्राधिकरण 1 जुलाई, 2025 को राउंड 2 के लिए सीजी पीपीटी 2025 मेरिट सूची प्रकाशित करेगा।

सीजी पीपीटी के लिए राउंड 2 सीट आवंटन की घोषणा 4 जुलाई, 2025 को की जाएगी। सीजी पीपीटी काउंसलिंग में पंजीकरण, विकल्प भरना, सीट आवंटन और कॉलेज में रिपोर्टिंग शामिल है। सीजी पीपीटी काउंसलिंग 2025 राउंड 2 के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया 5 जुलाई से 8 जुलाई तक चलेगी।

CG PPT Counselling 2025: तीसरे राउंड का शेड्यूल

छत्तीसगढ़ प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट के तीसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 10 जुलाई को शुरू होगा, जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 जुलाई 2025 है।

सीजी पीपीटी काउंसलिंग मेरिट लिस्ट 15 जुलाई को जारी होगी, जबकि मेरिट लिस्ट के खिलाफ दावा या आपत्ति दर्ज कराने के लिए 16 जुलाई तक समय होगा। सीजी पीपीटी काउंसलिंग 2025 का आवंटन रिजल्ट 18 जुलाई को जारी किया जाएगा, जबकि एडमिशन 19 से 22 जुलाई तक चलेगा।

CG PPT 2025: काउंसलिंग डॉक्यूमेंट्स

  • 10वीं की मार्कशीट, एडमिट कार्ड और पासिंग सर्टिफिकेट।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • सीजी पीपीटी 2025 एडमिट कार्ड।
  • सीजी पीपीटी स्कोर कार्ड।
  • चरित्र प्रमाण पत्र।
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट।
  • श्रेणी प्रमाण पत्र (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए)।
  • विकल्प फॉर्म का प्रिंटआउट।
  • तीन नवीनतम पासपोर्ट आकार की तस्वीरें।
  • अंतरिम आवंटन पत्र (प्रवेश के समय)।
  • आधार कार्ड।

Also read CG PAT Result 2025: सीजी पीएटी, पीवीपीटी रिजल्ट, फाइनल आंसर की जारी, vyapamcg.cgstate.gov.in से करें डाउनलोड

CG PPT क्या है?

छत्तीसगढ़ प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट यानी सीजी पीपीटी एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जो छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGPEB) द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से, राज्य के विभिन्न सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications