Santosh Kumar | June 19, 2025 | 07:17 PM IST | 2 mins read
उम्मीदवार वेबसाइट पर सीजी पोस्ट बेसिक नर्सिंग परीक्षा के मॉडल आंसर की अनुभाग पर क्लिक करके सीजी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (सीजी व्यापम) ने सीजी पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 की आंसर की जारी कर दी है। सीजी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in के माध्यम से अपने प्रश्न पत्र के आधार पर सही उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। उम्मीदवार सीजी नर्सिंग आंसर की से अपने संभावित स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं।
जो अभ्यर्थी आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड की सहायता से व्यापम पोर्टल पर लॉगइन करना होगा। इसके बाद दिए गए ऑनलाइन दावा-आपत्ति दर्ज करनी होगी।
पूरी प्रक्रिया का विवरण सीजी व्यापम पोर्टल पर मेनू में दिया गया है, जिसे ध्यान से पढ़ना जरूरी है। आपत्ति दर्ज कराने से पहले संबंधित दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी तैयार रखें, क्योंकि उन्हें अपलोड करना जरूरी होगा।
सीजी पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 5 जून 2025 को आयोजित की गई। यदि किसी उत्तर पर कोई आपत्ति है, तो अभ्यर्थी 24 जून 2025 को अपराह्न 3 बजे तक व्यापम की वेबसाइट पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
डाक या व्यक्तिगत रूप से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए ₹50 का शुल्क देना अनिवार्य है। शुल्क का भुगतान किए बिना उठाई गई आपत्ति पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
आपत्ति प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसकी रसीद डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रहे कि निर्धारित तिथि और समय के बाद की गई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। अगर आपत्ति के साथ पर्याप्त साक्ष्य नहीं दिए गए तो उसे अमान्य माना जाएगा।
सभी आपत्तियों की जांच विषय विशेषज्ञों की एक समिति द्वारा की जाएगी और उनका निर्णय अंतिम और मान्य होगा। उम्मीदवार वेबसाइट और मॉडल आंसर की अनुभाग पर क्लिक करके सीजी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।