Santosh Kumar | June 19, 2025 | 06:54 PM IST | 1 min read
सीयूईटी आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर आवेदन संख्या, पासवर्ड दर्ज करना होगा। परीक्षा 13 मई से 3 जून 2025 के बीच आयोजित की गई।
नई दिल्ली: सीयूईटी यूजी 2025 प्रोविजनल आंसर-की विंडो कल यानी 20 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा बंद कर दी जाएगी। जिन उम्मीदवारों को लगता है कि सीयूईटी यूजी 2025 आंसर-की में कोई त्रुटि है, वे कल रात 11 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। सीयूईटी यूजी प्रोविजनल आंसर-की चैलेंज विंडो लिंक एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर एक्टिव है।
सीयूईटी आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न ₹200 का गैर-वापसी योग्य प्रसंस्करण शुल्क देना होगा। छात्रों को केवल उन सीयूईटी उत्तरों को चुनौती देनी चाहिए जो विश्वसनीय साबित हों और शुल्क का भुगतान करें।
सीयूईटी यूजी 2025 आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा। एनटीए ने यह परीक्षा 13 मई से 3 जून 2025 के बीच आयोजित की।
सीयूईटी यूजी प्रोविजनल आंसर की 2025 की चुनौतियों की समीक्षा एनटीए के विशेषज्ञ पैनल द्वारा की जाएगी। यदि आपत्ति सही पाई जाती है, तो आंसर की को संशोधित किया जाएगा और ये परिवर्तन सभी उम्मीदवारों पर लागू होंगे।
सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 संभवतः जुलाई 2025 के तीसरे सप्ताह में घोषित किया जाएगा। हालांकि अभी तारीख तय नहीं हुई है। अभ्यर्थियों की आपत्तियों के समाधान के बाद एनटीए फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी करेगी।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से सीयूईटी यूजी 2025 आंसर की पर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं-
पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से यूजीसी नेट 2025 एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए यूजीसी नेट 2025 परीक्षा 25 से 29 जून तक आयोजित की जाएगी।
Santosh Kumar