CG PET Counselling 2024: छत्तीसगढ़ प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट काउंसलिंग राउंड 2 पंजीकरण शुरू, 27 अगस्त लास्ट डेट

छत्तीसगढ़ राज्य कोटा सीटों के लिए, आवंटन योग्यता के आधार पर किया जाएगा और अन्य सीटों का आवंटन जेईई मेन स्कोर के आधार पर किया जाएगा।

सीजी पीईटी राउंड 2 मेरिट सूची 12 सितंबर को घोषित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)सीजी पीईटी राउंड 2 मेरिट सूची 12 सितंबर को घोषित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | August 23, 2024 | 09:31 PM IST

नई दिल्ली : तकनीकी शिक्षा निदेशालय (डीटीई), छत्तीसगढ़ ने प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (सीजी पीईटी) काउंसलिंग राउंड 2 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीटीई की तरफ से जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि सीजी पीईटी राउंड 2 पंजीकरण और चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 27 अगस्त है।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके सीट आवंटन परिणाम जारी होने के बाद चेक कर सकेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य कोटा सीटों के लिए, आवंटन योग्यता के आधार पर किया जाएगा और अन्य सीटों का आवंटन जेईई मेन स्कोर के आधार पर किया जाएगा।

Background wave

CG PET Counselling 2024: काउंसलिंग विवरण

सीजी पीईटी काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान, उम्मीदवारों को पंजीकरण करना होगा, अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे, काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करना होगा। चॉइस फिलिंग करना होगा और दस्तावेजों को सत्यापित कराना होगा। विकल्पों का चयन वरीयता क्रम में करना होगा।

सीजी पीईटी 2024 राउंड 2 सीट आवंटन का परिणाम 29 अगस्त को जारी किया जाएगा। सीजी पीईटी के लिए आवंटित कॉलेजों में प्रवेश 30 अगस्त से शुरू होगा और 3 सितंबर तक चलेगा। छात्रों को अपने सीजी पीईटी सीट आवंटन पत्र के साथ रिपोर्ट करना होगा। सीजी पीईटी राउंड 2 मेरिट सूची 12 सितंबर को घोषित की जाएगी।

उम्मीदवारों को उनकी सीजी पीईटी 2024 रैंक, प्राथमिकताएं, श्रेणी और सीट उपलब्धता के आधार पर आवंटित किया जाएगा। जेईई मेन योग्य उम्मीदवार सीजी पीईटी 2024 काउंसलिंग के लिए भी पात्र हैं।

CG PET Counselling 2024: जरूरी दस्तावेज

  • सीजी पीईटी 2024 आवेदन पत्र भरा हुआ
  • जेईई मेन 2024 और सीजी पीईटी 2024 मार्कशीट
  • कक्षा 10 की मार्कशीट
  • कक्षा 12 की मार्कशीट
  • श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • माइग्रेशन प्रमाण पत्र
  • अधिवास प्रमाणपत्र

Also read Bihar DCECE 2024 Counselling: बिहार पॉलिटेक्निक मॉप-अप काउंसलिंग शेड्यूल जारी, 26 अगस्त से रजिस्ट्रेशन

CG PET Counselling 2024: तीन राउंड में होगी काउंसलिंग

डीटीई छत्तीसगढ़ की तरफ से सीजी पीईटी काउंसलिंग के तीन राउंड आयोजित किए जाएंगे। जिसमें एक स्पॉट राउंड भी शामिल है। काउंसलिंग के विभिन्न राउंड के लिए अलग सीजी पीईटी सीट आवंटन परिणाम घोषित किए जाएंगे।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications