CFA Result Dates 2024: सीएफए मई सत्र लेवल 1, 2 रिजल्ट डेट घोषित, cfainstitute.org से कर सकेंगे चेक

सीएफए संस्थान ईमेल के माध्यम से सीएफए रिजल्ट जारी करता है। छात्रों को ईमेल किया जाता है कि उन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण की है या नहीं।

सीएफए मई सत्र लेवल 1, 2 रिजल्ट डेट घोषित हो गई है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
सीएफए मई सत्र लेवल 1, 2 रिजल्ट डेट घोषित हो गई है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | June 6, 2024 | 11:28 AM IST

नई दिल्ली : चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (सीएफए) ने मई 2024 सत्र के लिए सीएफए परीक्षा परिणाम तिथि की घोषणा की है। जो उम्मीदवार सीएफए मई लेवल 1 और लेवल 2 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपने सीएफए परिणाम ईमेल के माध्यम से देख सकेंगे। सीएफए संस्थान ईमेल के माध्यम से सीएफए रिजल्ट जारी करता है।

सीएफए लेवल 1 मई परीक्षा 2024 15 मई 2024 से 21 मई 2024 तक आयोजित की गई थी। सीएफए लेवल 2 परीक्षा 22 मई 2024 से 26 मई 2024 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा में आयोजित की गई थी।

सीएफए लेवल 1 फरवरी सत्र का रिजल्ट 4 अप्रैल 2024 को घोषित किया गया था। लेवल 1 फरवरी परीक्षा के लिए उत्तीर्ण दर 44 प्रतिशत थी। लेवल 1 फरवरी परीक्षा 19 फरवरी से 25 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपना परिणाम देख सकते हैं।

प्रत्येक परीक्षा के बाद सीएफए इंस्टीट्यूट बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा न्यूनतम उत्तीर्ण अंक (एमपीएस) निर्धारित किया जाता है। इसका उद्देश्य सभी उम्मीदवारों के लिए निष्पक्षता सुनिश्चित करना है, क्योंकि एमपीएस निर्धारित करते समय प्रत्येक परीक्षा की कठिनाई को ध्यान में रखा जाता है। सीएफए एमपीएस या व्यक्तिगत उम्मीदवार के स्कोर जारी नहीं करता है।

Also read NIFT Counselling 2024: निफ्ट काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन विंडो nift.admissions.nic.in पर ओपन, अंतिम तिथि 11 जून

CFA Result 2024: रिजल्ट डाउनलोड का तरीका

  • सबसे पहले सीएफए की आधिकारिक वेबसाइट cfainstitute.org पर जाएं।
  • रिजल्ट सेक्शन के अंतर्गत 'प्रोग्राम' टैब पर क्लिक करें।
  • अब ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होता है।
  • अब रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications