मई 2025 में सीएफए लेवल 1 परीक्षा की कोई निश्चित तिथि नहीं है। कैंडिडेट 14 से 20 मई के बीच किसी एक दिन सीएफए परीक्षा के लिए तिथि का चयन कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | February 5, 2025 | 05:56 PM IST
नई दिल्ली: चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट इंस्टीट्यूट (CFA Institute) की ओर से कल यानी 6 फरवरी को सीएफए मई 2025 लेवल 1 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीएफएआई की आधिकारिक वेबसाइट cfainstitute.org पर जाकर मई 2025 लेवल 1 सीएफए परीक्षा पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं।
मई 2025 में सीएफए लेवल 1 परीक्षा की कोई निश्चित तिथि नहीं है। कैंडिडेट 14 से 20 मई के बीच किसी एक दिन सीएफए परीक्षा के लिए तिथि का चयन कर सकते हैं। अपनी चयनित तिथि पर परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों के लिए सीएफए मई लेवल 1 परीक्षा शेड्यूल करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी है।
चार्टर्ड फाइनेंशियल प्रोग्राम एक प्रोफेशनल स्नातक स्तर का कार्यक्रम है जिसे तीन स्तरों अर्थात लेवल 1, लेवल 2 और लेवल 3 में बांटा गया है। प्रत्येक स्तर में विभिन्न CFA परीक्षा विंडो हैं। सीएफए लेवल 1 परीक्षा फरवरी, मई, अगस्त और नवंबर में आयोजित की जाती है। इसी तरह, लेवल 2 और लेवल 3 परीक्षाओं में भी पूरे साल विभिन्न परीक्षा विंडो होती हैं।
सीएफए 2025 लेवल 1 परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। सीएफए 2025 एग्जाम 2 सत्रों में कराई जाएगी। CFA 2025 परीक्षा की अवधि प्रत्येक सत्र के लिए 2 घंटे 15 मिनट है। सीएफए 2025 परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी होगा। सीएफए लेवल 1 परीक्षा 2025 में प्रत्येक सत्र में 90 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके सीएफए मई 2025 लेवल 1 एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं: