CDAC Recruitment 2024: सीडीएसी में प्रोजेक्ट इंजीनियर सहित कई पदों पर निकली भर्ती, सालाना वेतन 22,90,000 रुपये

Abhay Pratap Singh | November 19, 2024 | 06:42 PM IST | 2 mins read

सीडीएसी के विभिन्न केंद्रों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है। पद के अनुसार उम्मीदवारों से शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है।

सीडीएसी आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 5 दिसंबर है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीडीएसी आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 5 दिसंबर है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (CDAC) में प्रोजेक्ट इंजीनियर, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर, नॉलेज पार्टनर, प्रोजेक्ट मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 नवंबर से शुरू कर दी गई है। पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.cdac.in पर जाकर अंतिम तिथि 5 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में बीई/ बीटेक/ एमई/ एमटेक/ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री और संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव हो। उम्मीदवारों की आयु 35 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सीडीएसी भर्ती के तहत पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग में 74 रिक्तियां भरी जाएंगी। जिनमें से प्रोजेक्ट इंजीनियर के 45 पद, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर/प्रोजेक्ट लीड/मोड्यूल लीड के 25 पद और प्रोग्राम मैनेजर/प्रोग्राम डिलीवरी मैनेजर/नॉलेज पार्टनर के कुल 4 पद भरे जाएंगे। ये सभी पद अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे।

Also readITBP Recruitment 2024: आईटीबीपी कांस्टेबल, एसआई के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, 526 पदों पर होगी

सीडीएसी प्रोजेक्ट इंजीनियर भर्ती के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 4.49 लाख रुपये (बेसिक सैलरी) से लेकर 22.9 लाख रुपये सालाना वेतन दिया जाएगा।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, साक्षात्कार तिथि केवल ईमेल द्वारा सूचित किया जाएगा। एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा। सीडीएसी इंजीनियर भर्ती 2024 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पद-वार आधिसूचना की जांच कर सकते हैं।

CDAC Project Engineer Vacancy 2024: आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं:

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://careers.cdac.in/ पर जाएं।
  • भर्ती संबंधित लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।
  • आवश्यक जानकारी के साथ आवेदन करें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • भरे गए फॉर्म को सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications