Trusted Source Image

CBSE : सीबीएसई स्टूडेंट मेंटल हेल्थ पर 12 फरवरी को वर्कशॉप आयोजित करेगी, टाइमिंग्स, टॉपिक्स; वेन्यू जानें

Saurabh Pandey | February 5, 2025 | 02:06 PM IST | 1 min read

सीबीएसई की तकफ से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, पार्टिसिपेशन सीमित होगी और पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी। चयनित प्रतिभागियों को कंफर्मेशन ईमेल भेजा जाएगा।

सीबीएसई की तकफ से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, पार्टिसिपेशन सीमित होगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
सीबीएसई की तकफ से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, पार्टिसिपेशन सीमित होगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तरफ से 12 फरवरी, 2025 को स्टूडेंट मेंटल हेल्थ एंड वेल बीइंग पर वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। वर्कशॉप में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए लिंक सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध है।

सीबीएसई की वर्कशॉप में दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र में सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के प्रिंसिपल, काउंसलर और वेलनेस शिक्षक भाग ले सकते हैं। यह 12 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

CBSE student mental health workshop: वर्कशॉप वेन्यू

वर्कशॉप वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्शन 10, द्वारका, नई दिल्ली-110075 में आयोजित किया जाएगा। जो लोग वर्कशॉप में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें वर्कशॉप से पहले सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए वर्कशॉप स्थल पर सुबह 9.30 बजे तक पहुंचना होगा।

CBSE student mental health workshop: वर्कशॉप टॉपिक्स

सीबीएसई स्टूडेंट मेंटल हेल्थ वर्कशॉप में शामिल किए जाने वाले प्रमुख विषयों में मानसिक स्वास्थ्य - एक घंटे की आवश्यकता, मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के संकेतों और लक्षणों की शीघ्र पहचान, क्राइसेस इंटरवेंशन एंड हैंड्स टेक्नीक शामिल हैं।

सीबीएसई की तकफ से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, पार्टिसिपेशन सीमित होगी और पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी। चयनित प्रतिभागियों को कंफर्मेशन ईमेल भेजा जाएगा।

Also read APAAR ID: सीबीएसई ने संबद्ध स्कूलों में अपार आईडी लागू करने के लिए cbse.gov.in पर जारी किया नोटिस

CBSE student mental health workshop: आवेदन की प्रक्रिया

  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
  • लेटेस्ट न्यूज सेक्शन के अंतर्गत वर्कशॉप नोटिस लिंक पर क्लिक करें।
  • एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां गूगल फॉर्म का लिंक उपलब्ध होगा।
  • अब गूगल फॉर्म लिंक पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भरें।
  • आवेदन पत्र सबमिट पर क्लिक करें और उसका स्क्रीनशॉट अपने पास रखें।
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications