CBSE: सीबीएसई ने एलओसी डेटा करेक्शन डेट जारी की, 9 से 17 अप्रैल तक कर सकेंगे सुधार

Saurabh Pandey | April 8, 2025 | 07:34 PM IST | 1 min read

सभी स्कूलों के लिए उचित स्कूल रिकॉर्ड के साथ उम्मीदवारों के सही डेटा अपलोड करने की सुविधा 9 अप्रैल 2025 से 17अप्रैल 2025 की अवधि के लिए CAMC पोर्टल के माध्यम से लाइव की जाएगी।

रेगुलर उम्मीदवारों के रिकॉर्ड में सुधार के लिए प्रति उम्मीदवार 1000 का प्रोसेसिंग शुल्क लिया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
रेगुलर उम्मीदवारों के रिकॉर्ड में सुधार के लिए प्रति उम्मीदवार 1000 का प्रोसेसिंग शुल्क लिया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : सीबीएसई ने एलओसी डेटा में गड़बड़ियों में सुधार करने के छात्रों को अवसर दिया है। सीबीएसई की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि बार-बार निर्देशों के बावजूद, कई स्कूलों ने गलत डेटा जमा किया है और उसके बाद बोर्ड से उम्मीदवारों के विवरण में विभिन्न सुधारों के लिए अनुरोध किया है।

इस तरह के अनुरोधों को देखते हुए सीबीएसई उम्मीदवारों के विवरण में सुधार का अवसर प्रदान कर रहा है, जिससे कि उम्मीदवारों को सही परिणाम और अंक विवरण प्रदान किया जा सके।

सभी स्कूलों के लिए उचित स्कूल रिकॉर्ड के साथ उम्मीदवारों के सही डेटा अपलोड करने की सुविधा 9 अप्रैल 2025 से 17अप्रैल 2025 की अवधि के लिए CAMC पोर्टल के माध्यम से लाइव की जाएगी।

CBSE Results 2025: रिकॉर्ड सुधार शुल्क

रेगुलर उम्मीदवारों के रिकॉर्ड में सुधार के लिए प्रति उम्मीदवार 1000 का प्रोसेसिंग शुल्क लिया जाएगा। यह शुल्क स्कूलों द्वारा संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में जमा किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications