BSF Recruitment 2024: बीएसएफ एसआई, कॉन्स्टेबल भर्ती पंजीकरण का आज आखिरी दिन, rectt.bsf.gov.in से करें आवेदन

बीएसएफ भर्ती 2024 इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीईटी एवं पीएसटी, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

बीएसएफ की इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 162 पदों को भरना है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)बीएसएफ की इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 162 पदों को भरना है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | July 1, 2024 | 10:52 AM IST

नई दिल्ली : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की तरफ से बीएसएफ, वॉटर विंग 2024 में विभिन्न ग्रुप-बी और सी कॉम्बैटाइज्ड (गैर-राजपत्रित) पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आज यानी 1 जुलाई आखिरी तारीख है। जिन पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन न किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 162 पदों को भरना है, जिनमें से 7 रिक्तियां एसआई (मास्टर), 4 एसआई (इंजन ड्राइवर), 35 एचसी (मास्टर), 57 एचसी (इंजन ड्राइवर) एचसी (वर्कशॉप) के लिए 13, कांस्टेबल (क्रू) के लिए 46 पद हैं।

Background wave

BSF Recruitment 2024: आयु सीमा

बीएसएफ भर्ती 2024 के लिए सब-इंस्पेक्टर (मास्टर) और सब-इंस्पेक्टर (इंजन ड्राइव) के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 22 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि, हेड कॉन्स्टेबल (मास्टर), हेड कॉन्स्टेबल (कार्यशाला), हेड कॉन्स्टेबल (इंजन ड्राइवर) और कॉन्स्टेबल (क्रू) के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

BSF Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

बीएसएफ ग्रुप बी के तहत आवेदन करने वाले जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपये और ग्रुप सी के तहत फॉर्म भरने वाले जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी/एसटी/ईएसएम श्रेणी के आवेदकों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

Also read MPPSC Medical Officer Recruitment 2024: एमपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 5 जुलाई से आवेदन

BSF Recruitment 2024:आवेदन का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
  • सीमा सुरक्षा बल, जल विंग 2024 में ग्रुप-बी एंड सी कॉम्बैटाइज्ड (गैर-राजपत्रित) पदों के लिए “यहां आवेदन करें” पर क्लिक करें।
  • अब विवरण भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन फॉर्म जमा करें।
  • आवेदन पत्र डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications