Saurabh Pandey | September 2, 2025 | 09:50 AM IST | 1 min read
बीएसएफ एचसीएम रिजल्ट 2025 1 सितंबर को घोषित किया गया है। जो उम्मीदवार पीईटी, पीएसटी में सफल घोषित किए गए हैं, उन्हें भर्ती के दूसरे चयन यानी लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
नई दिल्ली : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल)- एचसीएम, हवलदार क्लर्क और सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई)- स्टेनो के शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) रिजल्ट जारी कर दिए हैं।
परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। पीएसटी और पीईटी राउंड में प्रदर्शन के आधार पर लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी गई है।
बीएसएफ एचसीएम रिजल्ट 2025 1 सितंबर 2025 को घोषित किया गया है। जो उम्मीदवार पीईटी, पीएसटी में सफल घोषित किए गए हैं, उन्हें भर्ती के दूसरे चयन यानी लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
BSF HCM Result 2025: चयन प्रक्रिया
कुल 2,75,567 अभ्यर्थी एएसआई स्टेनो / कॉम्बेटेंट स्टेनो के लिए, 8526 सीएपीएफ मिनिस्टीरियल कॉम्बेटेंट मिनिस्टीरियल और 267041 को असम राइफल्स हवलदार क्लर्क पद के लिए अस्थायी तौर पर आगे चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
इन पदों के लिए पीईटी और पीएसटी परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 17 मार्च 2025 से 2 जून 2025 तक आयोजित की गई थी।