Abhay Pratap Singh | November 3, 2025 | 04:11 PM IST | 1 min read
बीएसएफ कांस्टेबल जीडी स्पोर्ट्स भर्ती 2025 के तहत चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल-3 के अंतर्गत 21,700 से 69,100 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ओर से खेल कोटे के तहत ग्रुप-सी कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर 4 नवंबर तक बीएसएफ कांस्टेबल जीडी भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता मानदंड के अनुसार, किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण और बीएसएफ द्वारा निर्धारित खेल योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र हैं। आवेदकों की आयु 1 अगस्त, 2025 तक 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी।
बीएसएफ कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए सामान्य और ओबीसी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 159 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि महिला कैंडिडेट और एससी/ एसटी अभ्यर्थियों को शुल्क से छूट दी गई है। बीएसएफ कांस्टेबल जीडी स्पोर्ट्स भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू है।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कांस्टेबल (जीडी) के कुल 391 पदों को भरा जाएगा, जिसमें 197 पद पुरुष और 194 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल-3 के तहत 21,700 रुपए से 69,100 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
बीएसएफ कांस्टेबल जीडी चयन प्रक्रिया में शॉर्टलिस्टिंग, दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण (PST), विस्तृत चिकित्सा परीक्षण (DME) और उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार करना शामिल है। अधिक जानकारी के लिए बीएसएफ की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार बीएसएफ कांस्टेबल जनरल ड्यूटी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं: