BSEB STET 2024 Result Card: बीएसईबी माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा रिजल्ट कार्ड उपलब्ध, कैसे करें प्राप्त?

बिहार राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों का रिजल्ट कार्ड जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना के कार्यालय में उपलब्ध करा दिया गया है।

बीएसईबी ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल (@officialbseb) पर यह जानकारी साझा की। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)
बीएसईबी ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल (@officialbseb) पर यह जानकारी साझा की। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)

Santosh Kumar | March 27, 2025 | 07:10 PM IST

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2024 के रिजल्ट कार्ड के संबंध में अधिसूचना आज, 27 मार्च को जारी कर दी है। बीएसईबी ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल (@officialbseb) पर यह जानकारी साझा की, जिसमें रिजल्ट कार्ड की उपलब्धता और परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए इसे प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में विवरण दिया गया है।

बीएसईबी बिहार बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के उम्मीदवारों के रिजल्ट कार्ड उनके संबंधित जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालय में उपलब्ध हैं।

BSEB STET 2024 Result Card: रिजल्ट कार्ड प्राप्त करने के लिए दस्तावेज

बिहार राज्य से बाहर के परीक्षार्थियों के रिजल्ट कार्ड जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना के कार्यालय में उपलब्ध करा दिए गए हैं। बिहार बोर्ड ने एसटेट 2024 पेपर 1 और 2 का रिजल्ट 18 नवंबर 2024 को जारी किया।

अभ्यर्थियों को अपना रिजल्ट कार्ड प्राप्त करने के लिए निर्धारित तिथि, स्थान और समय पर वैध पहचान पत्र और परीक्षा प्रवेश पत्र के साथ संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होना होगा।

Also readBSEB STET Result 2024: बीएसईबी एसटीईटी परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित, रिजल्ट लिंक एक्टिव

बीएसईबी एसटीईटी 2024 पेपर 1 में 1,94,697 उम्मीदवार सफल हुए, जबकि पेपर 2 में 1,03,050 उम्मीदवार सफल हुए। बीएसईबी बिहार बोर्ड एसटीईटी 2024 परीक्षा चरण 1 पेपर 1 18 से 29 मई तक आयोजित किया गया।

बीएसईबी एसटीईटी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा 9 से 12 तक के सरकारी स्कूलों में शिक्षक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पेपर 1 कक्षा 9-10 के शिक्षकों के लिए है, जबकि पेपर 2 कक्षा 11-12 के शिक्षकों के लिए है।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications