बीएसईबी जेईई-नीट फ्री कोचिंग 2024 आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
Saurabh Pandey | March 18, 2024 | 10:10 AM IST
नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11वीं कक्षा में पढ़ रहे या 11वीं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को जेईई-नीट फ्री कोचिंग करने का सुनहरा अवसर दिया है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इससे मेडिकल और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने का सपना देख रहे छात्र-छात्राओं का सपना पूरा होगा। बीएसईबी की तरफ से कोचिंग के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को रहने और खाने की मुफ्त व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
बीएसईबी जेईई-नीट फ्री कोचिंग 2024 आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को समिति की आधिकारिक वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन फॉर्म भरकर जमा करने की आखिरी तारीख 28 मार्च तक है।
बीएसईबी ने इस संबंध में जारी नोटिस में कहा है कि जो छात्र 2025 में जेईई मेन्स, एडवांस्ड और नीट परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, अभी लिए जा रहे आवेदन उन छात्रों के लिए हैं जो फिलहाल 11वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं, या 11वीं कक्षा में जा रहे हैं।
बिहार जेईई-नीट फ्री कोचिंग के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से जेईई/नीट की तैयारी के लिए 2023-25 बैच की रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इनकी कोचिंग पटना में होगी। जो छात्र 11वीं कक्षा में किसी अन्य स्कूल में पढ़ रहे हैं, उन्हें 12वीं कक्षा में पटना के संबंधित +2 स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा। लड़कों के लिए पटना कॉलेजिएट स्कूल और लड़कियों के लिए बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल में प्रवेश होगा।
बिहार जेईई, नीट फ्री आवासीय कोचिंग के लिए विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।