Abhay Pratap Singh | September 7, 2025 | 11:33 AM IST | 2 mins read
बीएसईबी एसटेट 2025 परीक्षा 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा 8 सितंबर से बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 (Bihar STET 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से अंतिम तिथि 16 सितंबर तक बीएसईबी एसटीईटी 2025 फॉर्म भर सकते हैं।
बिहार एसटेट 2025 के लिए सामान्य वर्ग के आवेदकों को एक पेपर के लिए 960 रुपए तथा दोनों पेपरों के लिए 1,440 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं, रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क पेपर-1 के लिए 760 रुपए तथा दोनों पेपरो के लिए 1,140 रुपए है।
बिहार एसटीईटी एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। बीएसईबी एसटीईटी परिणाम 1 नवंबर, 2025 को घोषित किया जाएगा। बिहार एसटेट 2025 में उत्तीर्ण कैंडिडेट दिसंबर माह में आयोजित होने वाली टीआरई चरण 4 परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
राज्य के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के इच्छुक शिक्षकों के लिए बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा एक अनिवार्य परीक्षा है। बिहार एसटीईटी प्रमाणपत्र की वैधता आजीवन होती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बिहार एसटीईटी नोटिफिकेशन 2025 जांच सकते हैं।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके बिहार एसटेट एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं: