BSEB SAV Answer Key 2024: सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का आखिरी मौका आज

सिमुलतला आवासीय विद्यालय उत्तर कुंजी 2024 पर आपत्ति दर्ज करने के लिए छात्रों को पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

सिमुलतला आवासीय विद्यालय मुख्य परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
सिमुलतला आवासीय विद्यालय मुख्य परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | November 1, 2024 | 02:04 PM IST

नई दिल्ली: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (बीएसईबी) कक्षा 6 सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने की विंडो आज यानी 1 नवंबर को बंद कर देगा। जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए और जिन्हें लगता है कि बोर्ड द्वारा जारी उत्तर कुंजी में कोई विसंगति है, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। चुनौती दर्ज करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है।

छात्रों को सिमुलतला आवासीय विद्यालय उत्तर कुंजी 2024 डाउनलोड करने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 18 अक्टूबर को एक ही पाली में आयोजित की गई थी।

BSEB SAV Answer Key 2024: मुख्य परीक्षा दिसंबर में

बीएसईबी सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्रों को कक्षा 6 की मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। सिमुलतला आवासीय विद्यालय मुख्य परीक्षा 20 दिसंबर 2024 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:30 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। मुख्य परीक्षा का प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। परीक्षा में दो पेपर होंगे, पेपर 1 और 2, प्रत्येक 150 अंकों का होगा।

Also readBihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में 10 नवंबर तक करें सुधार

Simultala Awasiya Vidyalaya Answer Key: ऐसे दर्ज करें आपत्ति

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से सिमुलतला आवासीय विद्यालय उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज सकते हैं-

  • इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं- savsecondary.biharboardonline.com/Grievance/GLogin
  • पोर्टल पर मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • सिमुलतला आवासीय विद्यालय आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • यदि उत्तर कुंजी में कोई गलती हो तो उसे चुनौती दें।
  • आपत्ति दर्ज करें पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications