Bihar DElEd Result 2024: बिहार डीएलएड रिजल्ट dledsecondary.biharboardonline.com पर जारी

Saurabh Pandey | October 10, 2024 | 01:42 PM IST | 1 min read

बिहार डीएलएड परीक्षा इस वर्ष 53 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। बिहार डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 6,81,982 लोगों ने पंजीकरण कराया था। इस परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा किया जाता है।

बिहार डीएलएड परीक्षा इस वर्ष 53 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बिहार डीएलएड परीक्षा इस वर्ष 53 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार बिहार डीएलएड प्रथम वर्ष (सत्र 2023-25) और दूसरे वर्ष (सत्र 2022-24) की परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब अपना परिणाम बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट dledsecondary.biharboardonline.com पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं।

बिहार डीएलएड प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करके लॉगिन करना होगा।

BSEB Bihar DElEd Result 2024: डाउनलोड का तरीका

  • बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट dledsecondary.biharboardonline.com पर जाएं।
  • होमपेज पर, "D.El.Ed. Result" लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • इसके बाद "सबमिट करें" पर क्लिक करें।
  • अब अपना परिणाम देखें और डाउनलोड करें।

Also read Nobel Prize In Chemistry 2024: 2 अमेरिकी और 1 ब्रिटिश वैज्ञानिक को केमिस्ट्री में मिला नोबेल पुरस्कार

BSEB Bihar DElEd Result 2024: परीक्षा तिथि

बिहार डीएलएड लिखित परीक्षा (प्रथम वर्ष) के लिए 19 से 26 जून, 2024 तक आयोजित की गई थी, जबकि बिहार डीएलएड लिखित परीक्षा (द्वितीय वर्ष) 12 से 15 जून, 2024 तक आयोजित की गई थी। बीएसईबी डीएलएड लिखित परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 1 से 9 जुलाई के बीच किया गया, जबकि परिणाम की घोषणा 9 अक्टूबर, 2024 को की गई है।

बिहार डीएलएड परीक्षा इस वर्ष 53 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। बिहार डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 6,81,982 लोगों ने पंजीकरण कराया था। इस परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा किया जाता है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications