Bihar Board Matric Exam 2025: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा का तीसरा दिन संपन्न, कल सामाजिक विज्ञान का पेपर

Saurabh Pandey | February 19, 2025 | 09:00 PM IST | 2 mins read

बिहार बोर्ड की तरफ से जारी आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, राज्य भर में कुल 15,85,868 उम्मीदवारों ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है।

बोर्ड ने नकल करने और अनुचित साधनों का उपयोग करने के लिए कुल 34 नकलची और 39 छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है। (आधिकारिक वेबसाइट)
बोर्ड ने नकल करने और अनुचित साधनों का उपयोग करने के लिए कुल 34 नकलची और 39 छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) की तरफ से 19 फरवरी, 2025 को बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 का तीसरा दिन संपन्न हो गया। तीसरे दिन भाषा के पेपर दोनों पालियों में आयोजित किए गए। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक थी।

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 1,677 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जा रही है। प्रथम एवं द्वितीय पाली में दूसरी भारतीय भाषा के अंतर्गत हिन्दी भाषियों के लिए संस्कृत/अरबी/फारसी/भोजपुरी की परीक्षा आयोजित की गई तथा गैर हिंदी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिन्दी की परीक्षा आयोजित की गई।

BSEB Matric Exam 2025: 20 फरवरी की परीक्षा

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का कल यानी 20 फरवरी चौथा दिन है। कल सामाजिक विज्ञान का पेपर दोनों पालियों में आयोजित किया जाएगा। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:15 बजे तक निर्धारित है, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4:45 बजे तक होगी।

बिहार बोर्ड की तरफ से जारी आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, राज्य भर में कुल 15,85,868 उम्मीदवारों ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है।

BSEB Matric Exam 2025: नकल रोकने के लिए बोर्ड की सख्ती

बीएसईबी की तरफ से कहा गया है कि मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 के दौरान कदाचार में शामिल 15 छात्रों को निष्कासित कर दिया गया और 16 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। परीक्षा के दौरान नालंदा से कुल 11, सुपौल से 3 और मधेपुरा और भागलपुर जिले से 1 नकलची पकड़े गए। हालांकि, पटना के 73 परीक्षा केंद्रों से किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।

Also read Bihar DELED Admit Card 2025: बिहार डीएलएड द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी, 25 फरवरी तक कर सकेंगे सुधार

बीएसईबी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, बिहार बोर्ड ने पहले दो दिनों में 18 नकलचियों को पकड़ा है और 24 छात्रों को बिहार कक्षा 10 मैट्रिक परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया है। कुल मिलाकर, नकल करने और अनुचित साधनों का उपयोग करने के लिए कुल 34 नकलची और 39 छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications