Trusted Source Image

BSEB Matric Exam 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का पहला दिन संपन्न, 15 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल

Saurabh Pandey | February 17, 2025 | 08:38 PM IST | 2 mins read

बीएसईबी कल यानी 18 फरवरी को सुबह और शाम दोनों पालियों में गणित की परीक्षा आयोजित करेगा। बिहार बोर्ड मैट्रिक (कक्षा 10वीं) की परीक्षा 25 फरवरी को समाप्त होगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से अपना प्रवेश पत्र परीक्षा केंद्र पर ले जाएं।

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम मार्च 2025 में घोषित होने की उम्मीद है। (आधिकारिक वेबसाइट)
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम मार्च 2025 में घोषित होने की उम्मीद है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का पहला दिन आज यानी 17 फरवरी को संपन्न हो चुका है। बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा में 15 लाख 85 हजार परीक्षार्थी दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक चली।

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1677 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। पहले दिन छात्र दोनों पालियों में मातृभाषा (हिंदी, उर्दू, बांग्ला और मैथिली) के पेपर में शामिल हुए।

बीएसईबी दिशानिर्देशों के अनुसार छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के बाद 15 मिनट का कूल ऑफ टाइम दिया गया था। छात्रों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई थी।

हाल ही में, बीएसईबी ने छात्रों को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र पर जूते और मोजे सख्त वर्जित हैं। छात्रों को जूते की जगह चप्पल पहनने को कहा गया है। छात्रों को परीक्षा हॉल में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, घड़ियां आदि ले जाने की अनुमति नहीं थी।

दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था

बता दें कि कुल 7,67,746 छात्रों और 8,18,122 छात्राओं ने बीएसईबी बिहार मैट्रिक परीक्षा 2025 में उपस्थित होने के लिए परीक्षा आवेदन पत्र भरा था। परीक्षा नियमों के अनुसार, नेत्रहीन और अन्यथा विकलांग छात्रों को एक लेखक रखने की अनुमति दी गई थी और उन्हें अपनी परीक्षा पूरी करने के लिए प्रत्येक घंटे 20 मिनट अतिरिक्त दिए गए थे।

Bihar Board Matric Exam 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक 18 फरवरी की परीक्षा

बीएसईबी कल यानी 18 फरवरी को सुबह और शाम दोनों पालियों में गणित की परीक्षा आयोजित करेगा। बिहार बोर्ड मैट्रिक (कक्षा 10वीं) की परीक्षा 25 फरवरी को समाप्त होगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से अपना प्रवेश पत्र परीक्षा केंद्र पर ले जाएं। बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम मार्च 2025 में घोषित होने की उम्मीद है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने परिणाम देख सकेंगे।

परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जिनमें राजकीय बालिका +2 विद्यालय, बांकीपुर, राम लखन सिंह यादव उच्च विद्यालय, पुनाईचक, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, गर्दनीबाग, कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय, यारपुर और दरोगा प्रसाद राय उच्च विद्यालय, सरिस्ताबाद शामिल हैं। अध्यक्ष ने परीक्षा के प्रश्नों पर फीडबैक लेने के लिए उम्मीदवारों से बातचीत भी की और इन केंद्रों पर कुछ छात्रों की तलाशी भी ली गई।

Also read Bihar Board Exam 2025: बीएसईबी 10वीं परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी; चप्पल पहनना अनिवार्य, जानें रिपोर्टिंग टाइम

तीन में राजकीय बालिका विद्यालयों में परीक्षा केंद्र

विशेष रूप से, पटना जिले के चार मॉडल परीक्षा केंद्रों में से तीन में राजकीय बालिका +2 विद्यालय, बांकीपुर, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, गर्दनीबाग और कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय, यारपुर शामिल हैं।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications