BSEB 10th Exam 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा कल से शुरू, जानें रिपोर्टिंग टाइमिंग, एग्जाम गाइडलाइंस

Santosh Kumar | February 16, 2025 | 05:54 PM IST | 2 mins read

बीएसईबी कक्षा 10वीं की परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी।

बिहार बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर नोटिस जारी किया। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
बिहार बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर नोटिस जारी किया। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) कल यानी 17 फरवरी से बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा आयोजित करेगी। बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 25 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने 10वीं वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें बोर्ड ने छात्रों के ड्रेस कोड के बारे में भी जानकारी साझा की है। पंजीकृत छात्रों को परीक्षा केंद्र पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

बीएसईबी ने छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र में चप्पल पहनना अनिवार्य कर दिया है। बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी।

बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर नोटिस जारी किया। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।

Bihar Board Exam 2025: दिशानिर्देशों का करना होगा पालन

यदि कोई छात्र देरी से आता है और जबरदस्ती गेट खोलने या दीवार फांदकर अंदर जाने की कोशिश करता है तो इसे नियमों का उल्लंघन और अपराध माना जाएगा।और छात्र को 2 साल के लिए परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।

साथ ही ऐसे छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इसके अलावा परीक्षा केंद्र प्रभारी और अन्य जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। परीक्षा 17 से 25 फरवरी 2025 तक सभी जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी।

Also readBihar Board Admit Card 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

Bihar Board 10th Exam 2025: जूते-मोजे पहनने की अनुमति नहीं

बिहार बोर्ड परीक्षा के नियमों के अनुसार, छात्रों को जूते और मोजे पहनने की अनुमति नहीं है। उन्हें केवल चप्पल पहनकर ही परीक्षा हॉल में आना होगा। यह नियम एडमिट कार्ड और परीक्षा निर्देशों में स्पष्ट रूप से लिखा गया है।

यदि कोई अभ्यर्थी जूते-मोजे पहनकर आता है तो उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को नियम का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है। छात्रों को परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications