बीएसईबी ने कहा है कि छात्रों को निर्धारित तिथि/पाली के अनुसार एडमिट कार्ड में उल्लिखित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।
Santosh Kumar | January 15, 2025 | 10:24 PM IST
नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने आज यानी 15 जनवरी को बिहार बोर्ड इंटर (12वीं) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिया है। स्कूल प्रमुख यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com से बिहार बोर्ड 10वीं एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। बीएसईबी कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।
बिहार बोर्ड 12वीं एडमिट कार्ड 2025 परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड 31 जनवरी 2025 तक समिति की वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा।
+2 स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य अभ्यर्थियों को हस्ताक्षर एवं मुहर सहित प्रवेश पत्र उपलब्ध कराएंगे। विद्यार्थियों को निर्धारित तिथि/पाली के अनुसार प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देनी होगी।
किसी भी संस्थान के प्राचार्य या परीक्षा केन्द्र के अधीक्षक को प्रवेश पत्र में दिए गए विषयों में कोई परिवर्तन करने अथवा किसी भी विद्यार्थी को किसी अन्य विषय की परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यदि कोई प्राचार्य या अधीक्षक ऐसा करता है तो उस विद्यार्थी का परिणाम जारी नहीं किया जाएगा तथा संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।
जारी नोटिस में कहा गया है कि एडमिट कार्ड केवल उन्हीं छात्रों के लिए मान्य होगा जो सेंट-अप परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। जो छात्र परीक्षा में अनुत्तीर्ण, अप्रशिक्षित या अनुपस्थित रहे हैं, वे परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं।
सभी +2 स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानों को निर्देश दिया जाता है कि Sent-up परीक्षा में फेल, अनुपस्थित या गैर-उत्प्रेषित छात्रों का प्रवेश पत्र किसी भी हाल में जारी न करें वरना इसे गंभीर अनियमितता माना जाएगा।
दिव्यांग अभ्यर्थियों को स्क्राइब की सुविधा मिलेगी।एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आए तो हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर कॉल करें या ईमेल करें- reg.bsebhelpdesk@gmail.com पर मैसेज करें।