Saurabh Pandey | November 13, 2025 | 02:36 PM IST | 1 min read
बिहार जीविका एडमिट कार्ड 2025 का लिंक brlps.in पर सक्रिय कर दिया गया है। बिहार जीविका एडमिट कार्ड 2025 के साथ उम्मीदवारों को एक वैलिड फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।

नई दिल्ली : बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (BRLPS) ने 2747 पदों पर भर्ती के लिए बिहार जीविका एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर, आजीविका विशेषज्ञ, क्षेत्र समन्वयक आदि पदों के लिए आवेदन किया है, वे अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करके आधिकारिक वेबसाइट brlps.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार जीविका एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसे उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर एक वैलिड फोटो पहचान पत्र के साथ ले जाना होगा। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार की जानकारी के साथ-साथ परीक्षा केंद्र का विवरण भी होता है।
बिहार जीविका एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख, समय, परीक्षा केंद्र का पता और जरूरी निर्देश दिए गए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद सभी जानकारी ध्यान से जांच लें। अगर किसी भी तरह की गलती या त्रुटि दिखे तो तुरंत विभाग से संपर्क करें।
बीआरएलीएस की ओर से कुल 2747 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर के कुल 73 पद, आजीविका विशेषज्ञ के कुल 235 पद, एरिया कोऑर्डिनेटर के 374 पद, अकाउंटेंट के 167 पद, ऑफिस असिस्टेंट के कुल 187 पद, कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर के कुल 1177 पद और ब्लॉक आईटी कार्यकारी के कुल 534 पद शामिल हैं।
यह अधिसूचना विभिन्न शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों के लिए है। बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू होगी। विस्तृत अधिसूचना जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
Santosh Kumar