Abhay Pratap Singh | August 22, 2025 | 06:11 PM IST | 2 mins read
बीपीएसएससी प्रवर्तन एसआई 2025 परीक्षा दो घंटे की अवधि के लिए सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने बिहार सरकार के परिवहन विभाग में प्रवर्तन उप निरीक्षक (Enforcement Sub-Inspector) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर बिहार प्रवर्तन एसआई एडमिट कार्ड 2025 जांच कर सकते हैं।
बिहार प्रवर्तन एसआई 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन आईडी/ रजिटर्ड मोबाइल नंबर और जन्म तिथि जैसे विवरणों की आवश्यकता होगी। बीपीएसएससी प्रवर्तन एसआई परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड आदि परीक्षा केंद्र पर लाना होगा।
बिहार प्रवर्तन एसआई भर्ती 2025 के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा 7 सितंबर को दो घंटे की अवधि के लिए सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। रिपोर्टिंग का समय सुबह 8:30 बजे है। अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। निर्धारित समय के बाद परीक्षा केंद्रों का गेट बंद कर दिया जाएगा।
नोटिस में कहा गया कि, “जो अभ्यर्थी किसी कारण से ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर सके, वे 2 सितंबर, 2025 को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बीपीएसएससी के 5 हार्डिंग रोड, पटना-800001 स्थित कार्यालय से अपने आवेदन पत्र और फोटो पहचान पत्र के साथ स्वयं उपस्थित होकर डुप्लिकेट ई-प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।”
अधिसूचना में कहा गया, रोल नंबर के अनुसार परीक्षा केंद्रों की सूची 22 अगस्त, 2025 से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से इस भर्ती अभियान के माध्यम से प्रवर्तन एसआई के 33 पदों को भरा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए बीपीएसएससी की वेबसाइट पर विजिट करें।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके बिहार प्रवर्तन एसआई हाल टिकट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं: