उम्मीदवार बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन विवरण दर्ज कर ऑनलाइन माध्यम में अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | March 11, 2024 | 11:43 AM IST
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा चरण-3 (टीआरई 3.0) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। बीपीएससी टीआरई 3.0 शिक्षक भर्ती परीक्षा 15 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी।
बीपीएससी टीआरई 3.0 एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएससी टीआरई एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
बीपीएससी द्वारा जारी ई-एडमिट कार्ड में कोड के रूप में अभ्यर्थी को जारी एग्जाम सेंटर दिया गया है। ई-प्रवेश पत्र में केंद्र कोड के साथ ही उम्मीदवार के परीक्षा केंद्र वाले जिले का नाम भी दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 15 मार्च को दो शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। बिहार चरण तीन शिक्षक भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती अभियान के तहत कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के शिक्षकों के 87,774 रिक्त पद भरे जाएंगे।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से बीपीएससी शिक्षक भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं: