जानकारी के अनुसार, पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर बीपीएससी की परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि पेपर लीक हो गया है।
Santosh Kumar | December 13, 2024 | 05:41 PM IST
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा 2024 में पेपर लीक का आरोप लगा है। आज यानी 13 दिसंबर 2024 को राज्य के 36 जिलों में आयोजित बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों ने धांधली का आरोप लगाया है। हालांकि आयोग ने बीपीएससी पेपर लीक की खबर का खंडन किया है। इसके बावजूद परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी पटना में परीक्षा केंद्र के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर बीपीएससी की परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि पेपर लीक हो गया है। इसके अलावा अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि उन्हें समय पर पेपर वितरित नहीं किया गया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पटना डीएम परीक्षा में धांधली के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक बीपीएससी अभ्यर्थी को थप्पड़ मारते नजर आए। कांग्रेस ने इस पर बिहार सरकार की आलोचना की है।
एक अभ्यर्थी ने बताया कि पेपर की सील अभ्यर्थियों के सामने खोली जानी चाहिए थी, लेकिन सील पहले ही खुली थी। एक अन्य अभ्यर्थी ने बताया कि बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का पेपर दूसरे तल्ले पर हल किया जा रहा था।
हंगामे के दौरान कई अभ्यर्थी प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट लेकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते नजर आए। बता दें कि 70वीं सीसीई राज्य भर के 945 परीक्षा केंद्रों पर करीब 5 लाख अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की गई थी।
बीपीएससी के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने आयोग का पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि 'पेपर लीक की बात बिल्कुल गलत है। किसी भी केंद्र से कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। आयोग परीक्षा को लेकर उठे हर सवाल की जांच करेगा।'
चेयरमैन ने कहा, "केंद्र पर पहुंचे आयोग के अधिकारियों ने पाया कि कुछ अभ्यर्थियों ने पेपर वायरल होने की अफवाह फैला दी थी, जिससे अफरातफरी मच गई। बिना मोबाइल और इंटरनेट के पेपर कैसे वायरल हो सकता है?"
हाल ही में राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित सीएचओ परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। पटना पुलिस ने एक साथ 12 परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की, जिसमें परीक्षा में धांधली के आरोप में 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया।