Santosh Kumar | November 27, 2025 | 03:43 PM IST | 2 mins read
डीवी के लिए अलग से कोई एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा; कैंडिडेट्स को डीवी के लिए अपना रिटन एग्जाम एडमिट कार्ड साथ लाना होगा।

नई दिल्ली: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) ने मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) भर्ती 2025 के लिए चुने गए कैंडिडेट्स के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) शेड्यूल जारी कर दिया है। बीपीएससी एमवीआई डीवी शेड्यूल रिटन एग्जाम के रिजल्ट के बाद जारी किया गया है। आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें कैंडिडेट्स को तय तारीखों पर आने के लिए कहा गया है।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पद के लिए लिखित (ऑब्जेक्टिव) परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 8 दिसंबर को कमीशन के ऑफिस में होगा। यह प्रोग्राम दो शिफ्ट में होगा।
कुल 81 कैंडिडेट्स के डीवी का डिटेल्ड शेड्यूल वेबसाइट पर मौजूद है। डीवी के लिए अलग से एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे; कैंडिडेट्स को यह पक्का कर लेना चाहिए कि वे अपने रिटन एग्जाम एडमिट कार्ड के साथ डीवी के लिए आएं।
एप्लीकेशन फॉर्म, जो आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है, उम्मीदवारों को डीवी के दिन पूरा करके लाना होगा। उम्मीदवारों को अपने क्लेम से जुड़े सभी ओरिजिनल सर्टिफिकेट, साथ ही फॉर्म 1 में भरी गई सभी जानकारी/डिटेल्स देनी होंगी।
वेरिफिकेशन के लिए ओरिजिनल सर्टिफिकेट जमा न करने से कैंडिडेट की एलिजिबिलिटी पर असर पड़ेगा और इस बारे में आगे कोई रिक्वेस्ट नहीं मानी जाएगी और आयोग इस बारे में जहां तक हो सके अपना फैसला लेने के लिए आजाद है।
कैंडिडेट्स को बताई गई डेट को, तय डीवी टाइम से 1.5 घंटे पहले आयोग के ऑफिस में रिपोर्ट करना होगा। कैंडिडेट्स को मोबाइल फोन या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, जैसे ब्लूटूथ, वाई-फाई, इलेक्ट्रॉनिक पेन वगैरह, कैंपस में लाने की मनाही है।
सभी कैंडिडेट्स को ओरिजिनल फोटो आइडेंटिटी कार्ड, जैसे वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और दो सेल्फ-अटेस्टेड फोटोकॉपी लानी होंगी। डीवी टाइमिंग सुबह की शिफ्ट में 10 बजे से और दोपहर की शिफ्ट में 2 बजे से है।
एसएससी सीपीओ फाइनल रिजल्ट में कुल 5,359 कैंडिडेट चुने गए हैं, जिनमें 4,902 पुरुष और 457 महिला कैंडिडेट शामिल हैं। कैंडिडेट ऑफिशियल एसएससी वेबसाइट ssc.gov.in से पीडीएफ फॉर्मेट में मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
Santosh Kumar