आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कुछ विषयों की परीक्षा में अभ्यर्थी साधारण या साइंटिफिक कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं।
Santosh Kumar | April 15, 2025 | 07:53 PM IST
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा 2025 को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने परीक्षा में कैलकुलेटर के सीमित उपयोग की अनुमति दी है, साथ ही केंद्र पर अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों की सूची भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है। आयोग ने बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 अप्रैल को ही जारी कर दिया है।
बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा 25, 26, 28, 29 और 30 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कुछ विषयों की परीक्षा में अभ्यर्थी साधारण या साइंटिफिक कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं।
अभ्यर्थी 26 अप्रैल 2025 को होने वाली सामान्य अध्ययन-I पेपर की परीक्षा में साधारण कैलकुलेटर का उपयोग कर सकेंगे, लेकिन 29 अप्रैल को होने वाली वैकल्पिक विषयों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा में कैलकुलेटर का उपयोग वर्जित रहेगा।
अभ्यर्थी 30 अप्रैल को वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी की गणित एवं सांख्यिकी परीक्षा में साइंटिफिक कैलकुलेटर का उपयोग कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को ध्यान देना है कि उनके आवेदन में अपलोड फोटो और हस्ताक्षर साफ, स्पष्ट और हाल के हों।
सभी अभ्यर्थियों को 25 अप्रैल को परीक्षा केंद्र पर आवश्यक दस्तावेज व प्रमाण पत्र जमा कराने होंगे। अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट से घोषणा पत्र डाउनलोड कर उस पर फोटो चिपकाकर राजपत्रित अधिकारी से हस्ताक्षर व सत्यापन कराना होगा।
यह घोषणा पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में भरना होगा। अभ्यर्थियों को दो रंगीन फोटोग्राफ देने होंगे - एक फोटो ई-प्रवेश पत्र पर निर्धारित स्थान पर चिपकाना होगा तथा दूसरा फोटो परीक्षा केंद्र स्थित कार्यालय में जमा करना होगा।
इसके अलावा, पहचान के लिए आधार, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक लाना जरूरी है। अगर अभ्यर्थी दस्तावेज या फोटो सही तरीके से जमा नहीं करता या सत्यापन में असफल रहता है तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।