BPSC Teacher Recruitment 2024: बिहार में हेड मास्टर के 6061 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

बिहार प्रधानाध्यापक भर्ती 2024 पात्र अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 31 वर्ष और अधिकतम आयु 47 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के महिला और पुरुष उम्मीदवारों की आयु सीमा 50 वर्ष है।

बिहार हेड मास्टर भर्ती 2024 11 मार्च से शुरू होगी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
बिहार हेड मास्टर भर्ती 2024 11 मार्च से शुरू होगी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | March 4, 2024 | 04:30 PM IST

नई दिल्ली : शिक्षा विभाग तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग बिहार के अंतर्गत राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की भर्ती की जा रही है। इसके लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 11 मार्च से आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर शुरू होगी, जबकि आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 2 अप्रैल तक है।

ऑनलाइन आवेदन भरते समय अभ्यर्थियों को सभी डॉक्यूमेंट्स को पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करना होगा। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र एवं दस्तावेजों की हार्ड कॉपी को आयोग कार्यालय पर भेजने की आवश्यकता नहीं है। ऑनलाइन आवेदन पत्र में भरी गई जानकारी का मिलान करते समय गड़बड़ी मिलने के बाद उम्मीदवार का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।

कैटेगरीवाइज रिक्तियों की संख्या

बिहार शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रधानाध्यापक के 6061 पदों पर भर्ती की जानी है। रिक्तियों का विवरण कैटेगरी वाइज नीचे देख सकते हैं-

  • अनारक्षित वर्ग - 1340 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - 576 पद
  • अनुसूचित जाति - 1283 पद
  • अनुसूचित जनजाति - 128 पद
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 1595 पद
  • पिछड़ा वर्ग - 1139 पद

आवेदन शुल्क

बिहार हेड मास्टर भर्ती 2024 सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सभी आरक्षित, अनारक्षित महिला उम्मीदवारों और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है। अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये होगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से ही करना होगा।

Also read BPSC BHO Recruitment 2024: बीपीएससी ब्लॉक बागवानी अधिकारी भर्ती आज से शुरू, bpsc.bih.nic.in पर करें आवेदन

आयुसीमा

बिहार प्रधानाध्यापक भर्ती 2024 पात्र अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 31 वर्ष और अधिकतम आयु 47 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के महिला और पुरुष उम्मीदवारों की आयु सीमा 50 वर्ष है।

परीक्षा पैटर्न

बीपीएससी हेड मास्टर भर्ती 2024 लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय आधारित होगी। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। कुल 150 प्रश्न दो भाग में पूछे जाएंगे। भाग एक में 100 प्रश्न होंगे, जबकि भाग 2 में 50 प्रश्न होंगे। इसके लिए कुल 2 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा। गलत उत्तर के लिए कोई भी नेगेटिव अंक नहीं काटा जाएगा। लिखित परीक्षा के लिए कोई पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नहीं है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications