बीपीएससी ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर 2024 भर्ती के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष और महिला उम्मीदवारों की 40 वर्ष होनी चाहिए।
Saurabh Pandey | May 23, 2024 | 11:47 AM IST
नई दिल्ली : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने कृषि विभाग, सरकार के तहत बागवानी निदेशालय में ब्लॉक बागवानी अधिकारी (बीएचओ) के 318 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो आज यानी 23 मई से दोबारा खोल दी है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 29 मई, 2024 तक बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग ने ब्लॉक बागवानी अधिकारी (बीएचओ) भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की तिथि को पहले भी आगे बढ़ाया है। आवेदन की अंतिम तिथि शुरू में 21 मार्च तक थी, जिसे बढ़ाकर 24 मार्च किया था। अब एक बार फिर बीपीएससी ने बिहार बीएचओ भर्ती के लिए आवेदन विंडो खोली है।
बिहार ब्लॉक बागवानी अधिकारी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बागवानी विज्ञान (बीएससी हॉर्टीकल्चर)/कृषि विज्ञान (बीएससी एग्रीकल्चर) में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
बीपीएससी ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर 2024 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष और महिला उम्मीदवारों की 40 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के मुताबिक छूट भी दी जाएगी।
बिहार बीएचओ भर्ती 2024 के तहत सामान्य, ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
जो उम्मीदवार बीएसईबी द्वारा जारी उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से आंसर-की पर आज शाम 4 बजे तक आपत्ति उठा सकते हैं।
Santosh Kumar