BPSC ASO Prelims Exam 2025: बीपीएससी एएसओ ओएमआर शीट कल होगी जारी, 28 अक्टूबर तक दर्ज कर सकेंगे आपत्ति

Santosh Kumar | October 21, 2025 | 10:09 AM IST | 1 min read

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in/candidate/login पर जाकर बीपीएससी एएसओ ओएमआर शीट देख सकेंगे।

बीपीएससी एएसओ प्री भर्ती परीक्षा 10 सितंबर 2025 को आयोजित की गई। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)
बीपीएससी एएसओ प्री भर्ती परीक्षा 10 सितंबर 2025 को आयोजित की गई। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ) प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए ओएमआर शीट 22 अक्टूबर को जारी करेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in/candidate/login पर जाकर अपनी ओएमआर शीट देख सकेंगे। उम्मीदवारों को अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की समीक्षा करने और संभावित त्रुटियों पर आपत्ति दर्ज कराने का अवसर मिलेगा।

अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अपने डैशबोर्ड में लॉग इन करके अपनी बीपीएससी एएसओ ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएससी एएसओ उत्तर पुस्तिका 28 अक्टूबर तक वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगी।

BPSC ASO Prelims Exam 2025: ईमेल पर भेजें आपत्ति

डाउनलोड की गई ओएमआर शीट में किसी भी त्रुटि के लिए 28 अक्टूबर तक examcontroller-bpsc@gov.in पर ईमेल करके शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। 28 अक्टूबर के बाद किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, यदि 28 अक्टूबर तक ओएमआर शीट डाउनलोड नहीं की जाती है, तो आयोग ओएमआर शीट की फोटोकॉपी उपलब्ध नहीं कराएगा। अधिसूचना के अनुसार, अन्य माध्यमों से प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

Also readBPSC 71st Prelims Result 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स रिजल्ट कब होगा जारी? मार्किंग स्कीम, कटऑफ अंक जानें

BPSC ASO OMR Sheets 2025: 195 परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा

बिहार सचिवालय में 41 रिक्त पदों को भरने के लिए यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। आयोग द्वारा बीपीएससी एएसओ 2025 प्रारंभिक परीक्षा राज्य के 11 जिलों के कुल 195 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से 2:15 बजे तक आयोजित की गई।

सभी मान्य आपत्तियों की समीक्षा के बाद, अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी, जो परिणामों की घोषणा का आधार बनेगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जा सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications